पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण को लेकर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम ने चारभुजा थाने के हैड कांस्टेबल व दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। थाने में दर्ज एफआईआर में उसे आरोपी नहीं बनाने की एवज में यह रिश्वत राशि ली थी।
एसीबी राजसमंद के पुलिस उप अधीक्षक अनूपसिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद में शिकायत की। बताया कि चारभुजा थाने में दर्ज मारपीट के मामले में उसका नाम हटाने की एवज में चारभुजा थाने में कार्यरत हैड कांस्टेबल अर्जुनगढ़ (देवगढ़) निवासी डाऊराम द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। इस पर 1 दिसंबर को सत्यापन करवाया, जिसमें मामला सही पाया गया। इसके तहत बुधवार को पुलिस चौकी गोमती में दलाल जस्साजी का गुड़ा निवासी भंवरनाथ के माध्यम से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। पुलिस ने दलाल भंवरनाथ व हैड कांस्टेबल डाऊराम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को राजसमंद एसीबी कार्यालय लाया, जहां गहन पूछताछ की जा रही है। अब उन्हें गुरुवार को एसीबी के उदयपुर स्थित न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस चौकी में की तलाशी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम द्वारा गोमती पुलिस चौकी में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए हैड कांस्टेबल डाऊराम व दलाल भंवरनाथ को पकड़ा गया। उसके बाद एसीबी टीम द्वारा पुलिस चौकी की गहन तलाशी ली गई। साथ ही दोनों ही आरोपियों के मोबाइल को जब्त करते हुए उनके फोन कॉल की हिस्ट्री देखी गई।
कार्यवाहक चौकी प्रभारी थे डाऊराम
चारभुजा थाना क्षेत्र के गोमती पुलिस चौकी प्रभारी बल्लूराम है, मगर कार्यवाहक चौकी प्रभारी के रूप में डाऊराम चौकी पर तैनात थे। सोशल मीडिया पर चौकी प्रभारी बल्लू के पकड़े जाने की खबरें वायरल हो रही है, जो भ्रामक व गलत है। क्योंकि एसीबी द्वारा रिश्वत लेते हुए हैड कांस्टेबल डाऊराम को पकड़ा है।
दलाल की भूमिका पर होगी जांच
एसीबी डीएसपी अनूपसिंह ने बताया कि दलाल भंवरनाथ के बेकग्राउंड की गहन जांच की जा रही है। वह क्या कारोबार करता है और किन किन लोगों के साथ उसका उठना- बैठना है। इस तरह हर एक पहलू पर गहन पूछताछ की जाएगी।
कोई रिश्वत मांगे तो 1064 पर करें शिकायत
एसीबी के डीएसपी अनूपसिंह ने बताया कि किसी भी सरकारी विभाग में कोई कार्मिक या अधिकारी जायज कार्य के लिए रिश्वत की मांग करें, तो तत्काल 1064 पर शिकायत कर सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के नंबर है। इसके अलावा जयपुर के ही वाट्सएप नंबर भी है 94135-02834 पर मैसेज या कॉल किया जा सकता है। केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के अंतर्गत कार्यरत सभी कार्मिक व अधिकारियों की शिकायत मिलने पर रंगे हाथ पकड़ा जाता है।