rain in rajasthan Auguest 2022 https://jaivardhannews.com/heavy-rain-in-rajasthan/

राजसमंद जिले के साथ ही प्रदेशभर में दो दिन से बारिश का दौर कुछ कम हो गया। हालांकि तालाब- बांधों में पानी की आवक बरकरार है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा शनिवार को चेतावनी जारी की है कि राजस्थान के 13 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने प्रशासन, पुलिस, सिंचाई विभाग को अलर्ट कर दिया है। इन जिलों में कई जगह 8 इंच (200MM) तक बरसात होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह बारिश का दौर अगले तीन दिन तक लगातार चल सकता है। इसलिए प्रशासन के साथ ही आमजन भी सतर्क हो जाए और उसी अनुसार अपने अपने रोजमर्रा के कार्य करें।

राजस्थान में शनिवार को भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ और आसमान में बादल छा गए। अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर में कहीं-कहीं हल्की बरसात भी हुई। इससे पहले शुक्रवार देर रात से आज सुबह तक धौलपुर जिले में तेज बारिश हुई। धौलपुर के राजाखेड़ा, बाड़ी में 3 इंच तक पानी बरसा। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना एक सिस्टम डीप डिप्रेशन में कन्वर्ट हो गया है और ये सिस्टम 30-35 किलोमीटर की तेज हवा के साथ उड़ीसा, झारखंड के रास्ते मध्य प्रदेश, राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। इस सिस्टम के असर से इन राज्यों के कई जिलों में भारी बारिश होगी। राजस्थान में भी 24 अगस्त तक भारी बारिश का दौर चलेगा।

200 एमएम तक बारिश होने की संभावना

जयपुर मौसम केन्द्र ने 21 अगस्त को जयपुर संभाग के अलवर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर में, कोटा संभाग के झालावाड़, कोटा, बारां, बूंदी और भरतपुर संभाग के करौली, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से कोटा संभाग के जिलों में तो अतिभारी बारिश का अलर्ट है, यहां 100 से 200MM तक बरसात होने की संभावना जताई है। इसी तरह 22 अगस्त को कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश के आसार जताते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

तीन दिन रहेगा बारिश का जोर

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दवाब के क्षेत्र का असर प्रदेश में अगले चौबीस घंटे में नजर आने लगेगा। इसके कारण अगले तीन दिन तक मानसूनी गतिविधियां फिर से तेज रहेगी। 21 अगस्त को बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 22 अगस्त को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में अति भारी बारिश होगी, जबकि भीलवाड़ा, सिरोही, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर और पाली में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 21 से 23 अगस्त के दौरान डेढ़ दर्जनभर से अधिक जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

देखिए बारिश और तापमान की यह है स्थिति

जिलाअधिकतमन्यूनतमबारिश (MM)
अजमेर32.023.30
भीलवाड़ा32.624.00
वनस्थली33.126.30
अलवर30.826.46.0
जयपुर32.025.80
पिलानी36.425.30
सीकर33.323.00
कोटा32.025.00
बूंदी24.6
चित्तौड़गढ़34.023.90
डबोक31.023.50
बाड़मेर30.825.50
पाली25.0
जैसलमेर28.225.00
जोधपुर31.426.00
बीकानेर34.124.50
चूरू36.124.00
श्रीगंगानगर35.627.30
धौलपुर30.324.133.3
नागौर31.724.20
टोंक33.726.00
बूंदी31.625.20
बारां30.925.30
डूंगरपुर30.724.50
हनुमानगढ़36.326.20
जालोर31.825.90
सिरोही32.024.90
सवाई माधोपुर30.925.80
करौली29.425.90
बांसवाड़ा31.726.30