Jaivardhan News

भीम में भारी बारिश से घर- दुकानों में घुसा पानी, तलैया बने हाइवे पर ट्रक पलटा

ran https://jaivardhannews.com/heavy-rain-in-rajsamand-and-water-entered-bhimas-house-and-shops/

ठीक एक पखवाड़े के बाद शुक्रवार अल सुबह से लेकर देर रात तक कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम और तेज बारिश हुई। भीम कस्बे में अब तक की सर्वाधिक तेज बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ, जहां दर्जनों दुकानों व मकानों में पानी घुस गया, जबकि हाइवे 8 पर तलैया की तरह भर गया और नाले के रूप में पानी बहने लगा। हालांकि शुक्रवार दोपहर बाद राजसमंद शहर के साथ समूचे जिलेभर में हल्की से तेज बारिश का दौर देर रात तक चलता रह

जानकारी के अनुसार भीम कस्बे में भारी बारिश के चलते हाइवे आठ पर मुख्य सडक़ पर दो से तीन तीन फीट पानी बहने लगा। इयके चलते भीम कस्बे में अणछीदेवी पत्नी पन्नासिंह, लेखराजसिंह पत्नी हेमसिंह, राधादेवी पत्नी पे्रमसिंह, पूना गवारिया सहित एक दर्जन से ज्यादा मकानों में पानी भर गया, जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। घरों में पानी घुसने की वजह से लोग रात को सो भी नहीं पाए। हाइवे पर तलैया की तरह पानी भरने और डिवाइडर के जलमग्न होने की वजह से एक ट्रक भी बेकाबू होकर हाइवे पर पलट गया, जिसमें सवार चालक व खलासी भी घायल हो गए, जिनको भीम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इसके अलावा भीम कस्बे के पाटिया क्षेत्र में 15 से 20 दुकानों में पानी भर गया, जिसकी वजह से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। भीम में ट्रक स्टैंड पर बरसाती नाला बंद होने से बारिश का पानी आस पास की दुकानों में भर गया। दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो दुकानों पानी भरा हुआ था। जिसे मोटर लगाकर निकाला गया।

राजसमंद में 10 एमएम बारिश

आषाढ़ के अंतिम दिनों में गुरुवार रात व शुक्रवार दिन में कहीं तेज को कहीं रिमझिम बारिश हुई। गुरुवार रात को भीम क्षेत्र में तेज बारिश हुई और शुक्रवार सुबह से ही देर रात तक बादल छाए रहे। आमेट, सरदारगढ़, लसानी, देवगढ़, कुंवारिया, राज्यावास, मोही, फियावड़ी, मादड़ी, केलवा क्षेत्र में बारिश हुई। राजसमंद शहर व आस पास के इलाके में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई। एकाएक मौसम बदल गया और शनिवार सुबह तक भी आसमान में काले बादल छाए रहे और वातावरण में ठंडक गुल गई। लंबे समय बाद हुई बारिश से मौसम ही बदल गया। आमेट में दो इंच बारिश हुई।

Exit mobile version