लक्ष्मण सिंह राठौड़ @ राजसमंद

मानसून ने अभी दस्तक नहीं दी, मगर प्री मानसून की बारिश की तेज हवा के साथ इस कदर झड़ी लगी कि चौतरफा पानी ही पानी हो गया। सुबह से आसमान काले घने बादल छाए रहे, मगर दोपहर एक बजे हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। तेज हवा के चलते जिला कलक्ट्री में मुख्य मार्ग पर एक पेड़ टूट कर नीचे गिर पड़ा। हालांकि हादसे के वक्त किसी के नहीं होने से कोई हादसा नहीं हुआ। दोपहर 1 बजे से शाम पांच बजे तक रिमझिम से तेज बारिश का दौर चलता रहा। इस कारण खास तौर से दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

राजसमंद जिला मुख्यालय पर सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर एक बजे हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। हवा के साथ बारिश से वातावरण में ठंडक गुल गई और मौसम खुशनुमा हो गया। क्योंकि सुबह से भले ही धूप नहीं खिली, मगर उमस से लोग काफी परेशान दिखाई दिए। मूसलाधार बारिश के चलते कांकरोली के नया बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, सर्राफा मार्केट, मंदिर मार्ग, रेती मोहल्ला क्षेत्र का पानी नालियों में होकर मुख्य सड़क पर बहने लगा और पुरानी सब्जी मंडी से लेकर चौपाटी, जेके मोड़ तक नालियों की गन्दगी सड़क पर बहने लगी। यही हालात राजनगर, सनवाड़, धोइंदा के नीचले इलाके के बने रहे। गन्दगी की वजह से बदबू से भी लोग काफी परेशान रहे और प्री मानसून की बारिश ने राजसमंद शहरी क्षेत्र में नगरपरिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी।

जिला कलक्टर के निवास के बाहर गिरा पेड़

प्री मानसून के इस बारिश में कई लोग बारिश से भीगते भी दिखाई दिए । वही कई जगह सड़क पर पानी भराव के चलते लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। तेज हवा से जिला कलेक्टर निवास के बाहर एक पेड़ गिरने से रास्ता जाम हो गया। कुछ देर मुख्य रास्ते की आवाजाही भी प्रभावित रही। बाद में नगरपरिषद की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े पेड़ के हिस्से को हटाया गया। इसी तरह तेज बारिश के चलते कई जगह से टीन, छप्पर व बैनर भी उड़ गए।

शहर के कई हिस्सों में बिजली हो गई गुल

बेमौसम की बारिश के दौरान तेज हवा के चलते राजसमंद शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी कई जगह बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। तेज हवा के चलते बिजली लाइन में फॉल्ट की आशंका के चलते बिजली बंद की गई। बारिश बंद होने की वजह से लोग उमस के चलते काफी परेशान रहे। जिले के सभी प्रमुख बांधों का जल स्तर इस बार बहुत नीचे चला गया है। ऐसे में इस प्री मानसून की बारिश और मानसून से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। आज हुई बारिश के बाद किसानों के भी चेहरे खिल गए। ये बारिश फसल बुवाई के लिए अच्छी मानी जा रही है।

ड्रेनेज सिस्टम की खोल दी पोल

प्री मानसून की पहली तेज बारिश ने राजसमंद शहर के साथ नाथद्वारा, आमेट देवगढ़ शहरी क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी। नगरीय निकाय द्वारा शहरी की कॉलोनियों से पानी निकासी के लिए ठोस प्रयास नहीं किए हैं। यही वजह है कि तेज बारिश के दौरान चौतरफा सड़कों पर आधे आधे फीट तक पानी भर जाता है इस कारण दुपहिया वाहन चालकों के साथ खास तौर से पैदल चलने वाले लोग काफी परेशान रहे।

जिलेभर में हुई बारिश

प्री मानसून की बारिश ने राजसमंद शहर के साथ ही पूरे जिले को भीगो दिया। आमेट, नाथद्वारा व देवगढ़ शहर में भी बारिश हुई। देलवाड़ा, खमनोर, केलवाड़ा, भीम, दिवेर, बार, रेलमगरा, समीचा, बड़गांव, सांसेरा, केलवा, कुंवारिया, गिलूंड सहित लगभग जिले के सभी इलाके में बारिश हुई।