राजसमंद जिले में शुक्रवार को भीम तहसील के अलावा पूरा जिला दिनभर शुष्क रहा, जबकि भीम तहसील क्षेत्र में 75 एमएम यानि 3 इंच बारिश हुई। हालांकि शाम पांच बजे से आसमान में काले घने बादल छाने के साथ ही राजसमंद जिला मुख्यालय के साथ ही कुंभलगढ़, गढ़बोर, देवगढ़, आमेट, रेलमगरा, नाथद्वारा क्षेत्र में साथ ही रिमझिम से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। देर रात तक बारिश चलती रही और खास तौर से कुंभलगढ़ व गढ़बोर क्षेत्र में तेज बारिश के चलते बनास नदी और गोमती नदी में पानी का वेग तेज हो गया। नदियों में पानी बढ़ता देख सिचांई विभाग द्वारा नाथद्वारा क्षेत्र के नन्दसमंद बांध में छोटे 5 गेट को 6-6 फीट खोल दिया, जबकि बड़े 3 गेटों को 3-3 फीट खोला गया है और बाघेरी बांध पर डेढ़ फीट की चादर चल रही है।

सिंचाई विभाग राजसमंद के अधिशासी अभियंता अरूण शर्मा ने बताया कि तासोल पुलिया पर शाम 5 बजे तक 1 फीट का ओवरफ्लो चल रहा है, जबकि बनास नदी में भी पानी तेज बढ़ने से बाघेरी बांध पर डेढ़ फीट की चादर चल रही है। शर्मा ने बताया कि कुंभलगढ़ क्षेत्र में अभी भी तेज बारिश चल रही है, जिससे बनास नदी में पानी की आवक काफी बढ़ गई है, जिससे बनास नदी किनारे रहने वाले लोगों को खास सतर्कता बरतनी है। इसमें किसी भी तरह की बेपरवाही नहीं बरते। बताया कि अभी नन्दसमंद बांध के छोटे 5 गेटों को 6-6 फीट व बड़े 3 गेटों को 3-3 फीट खोल रखा है। राजसमंद झील का गेज 15 फीट हो चुका है। सांसेरा में 5.95 फीट और कुंडेली बांध में 16.1 फीट पानी हो चुका है। इसके अलावा खारी फीडर नहर को कतिपय लोगों को द्वारा जगह जगह से खोल रखा है, जिसकी वजह से पानी व्यर्थ बह रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने सिंचाई विभाग में शिकायत भी की, मगर कोई समाधान नहीं हो पाया है। बताया कि नगरपालिका के कचराघर के पास गेट खुला है, जिससे काफी पानी व्यर्थ बह रहा है।

देलवाड़ा के मजेरा व आमेट का एनिकट छलक गया

दो दिन की बारिश के बाद लगातार एक के बाद एक एनिकट व तालाब छलक रहे हैं। शुक्रवार को देलवाड़ा के पास मजेरा का तालाब छलक गया है, जबकि आमेट क्षेत्र में भी एक तालाब छलक गया है। इससे पहले सुबह पीपली आचार्यान का खेमसागर तालाब छलका था। इसके अलावा नेड़च गांव में स्कूल के पास गांव में करीब एक से डेढ़ फीट बह रहा है, जिसकी वजह से खास तौर से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

चौबीस घंटे में झील में आया 1 फीट पानी

गुरुवार रात और शुक्रवार को दिनभर में गोमती नदी व खारी फीडर से लगातार पानी की आवक जारी रहने से राजसमंद झील का गेज बढ़कर 15 फीट हो गया है। इस तरह 24 घंटे की समयावधि में झील में करीब 1 फीट पानी की आवक हुई है। कुंभलगढ़ और गढ़बोर क्षेत्र में तेज बारिश का दौर जारी रहने से बनास नदी व गोमती नदी में पानी का बहाव तेज हो गया। इस पर सिंचाई विभाग द्वारा बनास व गोमती नदी किनारे वाले ग्रामीण क्षेत्र के अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है।

शुक्रवार सुबह 8 बजे तक सर्वाधिक बारिश राजसमंद में

जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष के मुताबिक सुबह 8 बजे तक राजसमंद जिला मुख्यालय पर सबसे ज्यादा 109 एमएम बारिश दर्ज की है, जो चार इंच से ज्यादा है और इसके बाद सर्वाधिक बारिश गढ़बोर तहसील क्षेद्ध में 76 एमएम यानि करीब 3 इंच बारिश हुई है, जिससे गोमती नदी उफान पर बहने लगी। आमेट में 64 एमएम, देवगढ़ में 55 एमएम बारिश दर्ज की गई है। सुबह 8 बजे तक राजसमंद झील का गेज बढ़कर 14.60 फीट हो गया है, जबकि चिकलवास व नन्दसमंद पर 5-5 इंच की चादर चल रही है, जबकि कुठवा पिकअप वियर पर 6 इंच का ओवरफ्लो है। साथ ही बाघेरी बांध पर डेढ़ फीट की चादर चल रही है और गोमती नदी के तासोल पुलिया पर एक फीट से ज्यादा पानी चल रहा है, जिससे तासोल पुलिया पर लोगों का आवागमन बंद कर दिया गया है।

इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश गढ़बोर में

इस बारिश के सीजन में जनवरी से अब तक पूरी बारिश देखी जाए, तो सबसे ज्यादा बारिश गढ़बोर में 927 एमएम बारिश हुई। इसके बाद देवगढ़ तहसील में 822, कुंभलगढ़ तहसील में 790 एमएम, आमेट तहसील में 724 व राजसमंद तहसील में अब तक 600 एमएम बारिश हुई है। सबसे कम बारिश का आंकड़ा देखा जाए, तो 335 एमएम बारिश देलवाड़ा व 377 एमएम बारिश भीम तहसील में बारिश हुई है।

ये तालाब अब तक बिल्कुल रीते

राजसमंद जिले में रेलमगरा के माताजी का खेड़ा तालाब में 21 फीट भराव क्षमता है, मगर अब तक पानी शून्य है। इसी तरह देवगढ़ में 18 फीट भराव क्षमता वाले कालाभाटा तालाब, भीम में 19 फीट भराव क्षमता वाले भोपालसागर, राजसमंद के सनवाड़ में 8 फीट भराव क्षमता वाले स्वरूपसागर, 3.50 फीट क्षमता वाले भीम रपट, भीम में 8.50 फीट भराव क्षमता वाले बड़ा तालाब, भीम में 5.50 फीट भराव क्षमता वाले देहरिया, भीम में 9.50 फीट भराव क्षमता वाले लक्ष्मी सागर, 8 फीट भराव क्षमता वाले तेजरलाई व भीम में 12 फीट क्षमता वाले समेलिया तालाब में बिल्कुल भी पानी नहीं आया है। ये तालाब अब तक पूर्ण रूप से खाली पड़े हुए हैं।

देखिए राजसमंद जिले में तालाब- बांधों में पानी (सुबह 8 बजे तक)

तालाब- बांध का नामभराव क्षमताअभी है पानीओवरफ्लो
राजसमंद झील30 फीट 14.60 फीट
बाघेरी बांध 32.80 फीट 32.80 फीट 1.5 फीट
नन्दसमंद बांध 32 फीट 32 फीट 5 इंच
कुठवा तालाब नाथद्वारा14.76 फीट14.76 फीट6 इंच
चिकलवास बांध 64 फीट 64 फीट 5 इंच
भराई बांध, रेलमगरा 17 फीट 8.75 फीट
सांसेरा बांध, रेलमगरा 11 फीट 5.90 फीट
मनोहर सागर, सरदारगढ़ 11 फीट 8.40 फीट
कुंडेली बांध, देवगढ़ 16 फीट 15.60 फीट
नीमझर, देवगढ़ 23 फीट 5.30 फीट
भीम टैंक 16.50 फीट7 फीट

राजसमंद जिले में तहसीलवार बारिश की स्थिति (सुबह 8 बजे तक)

क्र.सं.तहसील का नामआज बारिश (MM में)इस वर्ष कुल बारिश (MM में)
1आमेट 64 724
2भीम30377
3देलवाड़ा 44335
4देवगढ़ 55822
5गढ़बोर 76927
6खमनोर 43492
7कुंभलगढ़32790
8कुंवारिया 38650
9नाथद्वारा 10430
10रेलमगरा 39437
11राजसमंद 109600