Himesh Reshmiya https://jaivardhannews.com/himesh-reshammiya-darshan-to-shrinathji/

Himesh Reshammiya : पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर, नाथद्वारा में आज प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और अभिनेता हिमेश रेशमिया अपने परिवार के साथ श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर में दर्शन कर उन्होंने मन की शांति प्राप्त की।

Rajsamand News today : अभिनेता हिमेश रेशमिया मोती महल दरवाजे से होते हुए श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे और प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए। इसके बाद वे श्री महाप्रभु जी की बैठक में पहुंचे जहां मंदिर परंपरा के अनुसार उनका उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। दर्शन के बाद मोती महल परिसर में उनके प्रशंसकों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया और सेल्फी लेने के साथ-साथ ऑटोग्राफ भी लिए। हिमेश रेशमिया ने बताया कि वे बचपन से ही श्रीनाथजी के भक्त रहे हैं और नियमित रूप से मंदिर आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें मन की शांति मिलती है। हिमेश ने बताया कि अपनी सफलता से पहले भी वे अपने परिवार के साथ श्रीनाथजी के दर्शन करने आते थे और उन्हें यकीन है कि प्रभु की कृपा से ही उन्होंने आज यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही उनकी एक नई फिल्म रिलीज होने वाली है और उसका प्रोमो भी जल्द ही जारी किया जाएगा। दर्शन के बाद वे उदयपुर के लिए रवाना हो गए। Shrinathji Darshan

Author