Jaivardhan News

आक्रोशित युवा बोले- पंचायत ने निरस्त कर दी एनओसी, फिर कैसे चल रहा हिन्दूस्तान जिंक का स्मेल्टर प्लांट, जताया आक्रोश

Untitled 8 copy 2 https://jaivardhannews.com/hindustan-zinc-smelter-plant-expressed-anger/

राजसमंद जिले में रेलमगरा उपखंड क्षेत्र के मेहन्दुरिया के युवाओं ने एसडीएम रेलमगरा को ज्ञापन देकर हिन्दुस्तान जिंक के स्मेल्टर प्लांट में सशर्त एनओसी के बावजूद स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिलने पर आक्रोश जताया। युवाओं ने उपखंड कार्यालय रेलमगरा के बाहर हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। फिर एसडीएम को ज्ञापन देकर स्थानीय को रोजगार दिलाने की कार्रवाई करने की मांग उठाते हुए बोले कि शर्ता की पालना नहीं करने पर ग्राम पंचायत मेहन्दुरिया द्वारा हिन्दुस्तान जिंक को दी गई एनओसी को निरस्त कर दी और प्लांट का संचालन बंद करने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया। इसके बावजूद न तो प्लांट बंद हुआ और न ही एनओसी की शर्ता की पालना होकर स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल पाया है।

मेहन्दुरिया पंचायत के जनप्रतिनिधि, युवा व ग्रामवासी उपखंड कार्यालय रेलमगरा के बाहर एकत्रित हुए। यहां पर हिन्दुस्तान जिंक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। उसके बाद सभी लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की बात कही। साथ ही एनओसी की शर्तो की अवहेलना होने पर हिन्दुस्तान जिंक पर कार्रवाई करने की मांग उठाई। युवाओं ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत मेहन्दुरिया की वर्ष 2018 में आयोजित ग्रामसभा में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर हिन्दुस्तान जिंक के स्मेल्टर प्लांट को दी एनओसी निरस्त कर दी। साथ ही प्लांट को तत्काल बंद करने के लिए ग्राम पंचायत मेहन्दुरिया द्वारा नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अब अवैध तरीके से प्लांट का संचालन किया जा रहा है। इस कारण ग्रामीणों में हिन्दुस्तान जिंक के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों व युवाओं ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि जल्द ही प्रशासन द्वारा उचित कदम नहीं उठाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। युवाओं व ग्रामीणों की समस्या सुनने व उनका ज्ञापन लेने के बाद उपखंड अधिकारी ने प्रकरण की जांच करवाते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

वोट नहीं देने की भी चेतावनी

युवा व ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि हिन्दुस्तान जिंक की मनमानी की वजह से मेहन्दुरिया क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं। इसकी कई बार शिकायतें करने के बावजूद समाधान नहीं हो रहा है। अब समस्या समाधान नहीं होने पर ग्रामीण उग्र आंदोलन के साथ लोकसभा चुनाव में वोट का भी बहिष्कार करेंगे।

विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन में ये थे मौजूद

पंचायत समिति रेलमगरा सदस्य नवलसिंह राणावत, भाजपा शक्ति केन्द्र संयोजक कन्हैयालाल सुखवाल, रेलमगरा विहिप प्रखंड सह मंत्री पुष्कर वैष्णव, रेलमगरा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मणदास वैष्णव, किशन गाडरी, प्रभुलाल सुथार, अभयसिंह राणावत, रतनलाल, राजमल गाडरी, राजमल सुखवाल, दिलीप सुथार, दिनेश दाधीच, गरधारीलाल भील, नारायण भील, डालचंद भील, जगदीश सालवी, मिट्‌ठू भाद्यट, सुनील कुमार मोची, मांगीलाल बैरवा, दिनेश बंजारा, कानसिंह राणावत, विनोद सुखवाल, अशोक वैष्णव सहित बड़ी तादाद में युवा मौजूद थे।

Exit mobile version