उदयपुर भूपालपुरा थाना क्षेत्र में बीएन कॉलेज के सामने हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गुजरात के हिम्मतनगर से गिरफ्तार किया गया है। उदयपुर लाते समय उसने भागने का प्रयास किया तो पैर चोटिल हो गया।
पुलिस ने बताया कि सूरजपोल स्थित जोगीवाड़ा निवासी कुशल चौधरी ने मामला दर्ज करवाया था कि वह और भूपेन्द्र रावल बीएन कॉलेज के सामने स्थित एक जिम पर कसरत करने जाते हैं। 9 फरवरी शाम को जिम से दोनों बाहर निकले तो कुम्हारों के भट्टे की तरफ से मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए, इनमें एक विजय रावल एवं दो अन्य शामिल थे। विजय रावल के हाथ में पिस्टल थी, जिससे उसने भूपेन्द्र के गोली मारी, जो उसके बाएं पैर व एक गोली कंधे पर लगी, फिर उसके सीने पर लगी। उसके बाद विजय व दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी भरत योगी और उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें मध्यप्रदेश के रतलाम व इन्दौर की तरफ रवाना किया व दूसरी टीम को गुजरात अहमदाबाद व हिम्मतनगर रवाना किया। मंगलवार को वारदात में शामिल आरोपी करणनाथ को हिम्मत नगर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया, जो मुम्बई भागने की फिराक में था। आरोपी ने रास्ते में भागने का प्रयास किया। इस दौरान खाई में गिरने से उसके दायें पैर में चोट आई। जिसका उपचार कराकर गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त हथियार व वाहन के संबंध में पूछताछ के लिए पांच दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया है।