Holi Festival : मेवाड़ के बृजधाम राजसमंद में प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर के फाग उत्सव के साथ ही राजसमंदीया होली तूफ़ान सोरी उफान पर है, होगी भी क्यों नहीं, भेंट द्वारिका से बिपरजॉय तूफान ने अपुन के राजसमंद की राय सागर को निहाल जो कर दिया। निहाल होंगे भी क्यों नहीं, राय सागर के हिलोरें में अपने पुराने रंजो ग़म भूलकर जन जनार्दन अथाह जल राशि को निहारते निहारते नेताजी के पुराने वादे जो भूलकर बैठा है, वादा तों खारी फीडर चौड़ी होने का भी था, पर अपुन राजसमंद वालों का दिल जो बड़ा है, बड़ा तो राजसमंद संसदीय क्षेत्र भी है, लेकिन हमने अपने पराये में कोई फर्क नहीं किया हैं, हमने किसी को रंग लगाया और किसी को चूना भी। होली के त्यौहार में Loksabha Election का रंग भी परवान चढ़ रहा है।
इधर होली का टाईम और उधर देखो तो जोशी जी सबकी जन्म कुंडलियों को लेकर दिल्ली जो चले गए हैं। दिल्ली तो दिल वालों की या हमारे शाह जी की है, दिल दें तो दे वरना बैरंग भी लौटा दें। बैरंग लौटा दिया तो दिल जलकर खाक हो जाएगा और धुआं उठेगा। धुएं से याद आया कि हमारे डेगाना के चौधरी जी ने जयपुर जाकर धूणी बुझने की घोषणा की, तब से ही धूणी वाले होरियो की टोली पाला बदलने पर आमदा है। कोई उनके गोरे रंग पर गाढ़ा कथई रंग ना लगा दें, रंग से याद आया रंग तो राम नाम का चढ़ा है, चढ़ें ना दूजा रंग, रंग तो पिछले बरस राजसमंद नगरपरिषद में बिना रंग से पार्षदों ने कपड़ा फाड़ होली खेल कर लगाया था। इस खेला के उहापोह में नई नवेली भौजाई होरियो से बिना रंग लगवाए ही रह गई। चुनावी चंग जब से गारंटी में बजने लगीं हैं, तब से शाह जी हवेली में धूम मची है।
हमने भी इस धूम में आपके लिए टूटा फूटा कुछ लिखा है, तो अर्ज है-
होली पर कपड़ा फाड़े ये भी अच्छा है
सब दिल का मेल जाड़े ये भी अच्छा है
आ मिलकर भांग चढाले ये भी अच्छा है
पड़ोसन को अपनी बता दें ये भी अच्छा है
दोस्तों ने सबके चेहरे पोत डालें ये भी अच्छा है
घर पर घरवाली नहीं पहचानें ये भी अच्छा है
होली की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ
होली है, भई होली है, बुरा ना मानो होली है।
Jaivardhan E Book : जयवर्द्धन पत्रिका PDF में पढ़ने के लिए क्लिक करें
March-2024चन्द्रशेखर नारलाई
रचनाकार
गोविंदधाम राजसमंद
मो. 9461670670