राजसमंद शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में 3 अलग अलग कोबरा सांप बाड़े से लेकर घर आंगन तक घुस गए, जबकि एक गोयरा यानि मॉनिटर लिजार्ड एक स्कुटी में घुसकर बैठ गया। बाद में पर्यावरण पे्रमी नवीन गहलोत मय टीम के मौके पर पहुंचे और सांप व गोयरे को रेस्क्यू कर पकड़ा।
वन्यजीव रेस्क्यूकर्ता नवीन गहलोत ने बताया कि पीपरड़ा गांव के डूंगरी बावजी के पीछे स्थित रामसिंह भाटी के घर में रात 11 बजे गाय के बाड़े की छत पर करीब 4 फीट लम्बा कोबरा सांप घुस गया। इस पर परिजनों से उन्हें सूचित किया। सूचना पर नवीन के साथ विकास खान्देला, अनिल गहलोत, कैलाश राव, राजू गहलोत व भारत व्यास मौके पर पहुंच गए। सांप को लोहे की चादर से बाहर निकाला और रेस्क्यू कर पकड़ा। फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
इसी तरह पीपरड़ा में गोविंदसिंह सोलंकी के घर में से 4 फीट लम्बा और धोइन्दा में रतनलाल कुमावत के बाड़े में करीब 5 फीट लंबा कोराब सांप आया। सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों ही सांपों को रेस्क्यू कर पकड़ा और बाद में घने जंगल में छोड़ दिया गया। राजसमंद शहर के नई आबादी कांकरोली में खड़ी एक एक्टिवा स्कूटी में बड़ी मोनिटर लिजार्ड (गोयरा) घुस गई। नवीन मय टीम के साथ पहुंचे, जहां स्कूटी को खेालकर अंदर से मोनिटर लिजार्ड को रेस्क्यू कर पकड़ा गया। फिर फोरेस्ट गार्ड किशन गायरी व सुरेशचन्द्र खटीक की उपस्थिति में सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया गया।
सांप- गोयरा आए, तो करें संपर्क
नवीन गहलोत ने आमजन से अपील की है कि बारिश का मौसम है। ऐसे में सांप, गायेरा, अजगर या अन्य कोई भी जहरीला जीव दिखाई दे, तो उसे मारे नहीं। अगर बाड़े, घर के आस पास या घर में भी घुस जाए, तो वन विभाग को सूचित करें। इसके अलावा रेस्क्यू दल नवीन के मोबाइल नम्बर 98878-51311 पर संपर्क कर सकते हैं।