Jaivardhan News

हरी लहसुन की सब्जी खाने या गोलिया बनाकर चबाने के देसी नुस्खे आपको रखेंगे हमेशा सेहतमंद

onion https://jaivardhannews.com/homemade-recipes-for-eating-green-garlic-vegetable-or-chewing-it-by-making-pills/

घर की रसोई में उपलब्ध हरी लहसुन भी आपको हमेशा स्वस्थ, तंदुरुस्त रख सकती है। इसके लिए सु जोक थेरेपिस्ट (एक्यूप्रेशर) एवं प्राकृतिक सलाहकार डॉ. तत्सवितु व्यास द्वारा कुछ महत्त्वपूर्ण देसी नुस्खे बताए हैं, जो जो आपको हमेशा सेहतमंद बनाए रख सकते हैं। आम तौर पर सर्दियों में इसका प्रयोग किया जाता है, मगर प्रकृति व परिस्थिति के मध्यनजर चिकित्सा विशेषज्ञ या आयुर्वेद वैध की सलाह से कभी भी हरी लहसुन का सेवन किया जा सकता है। इसे सब्जी के रूप में भी खाया जा सकता है और रस या गोलियां बनाकर अथवा चबाकर भी खाया जा सकता है।

डॉ. तत्सवितु व्यास
सु जोक थेरेपिस्ट (एक्यूप्रेशर)
एवं प्राकृतिक सलाहकार
मो. 98272 78715

Exit mobile version