Honey trap in jaipur https://jaivardhannews.com/honey-trap-businessman-or-jaipur-police/

स्पा सेंटर पर एक बड़े कारोबारी की महिला से दोस्ती हो गई। फिर उस महिला ने उस कारोबारी को इस तरह अपने प्रेम जाल में फंसाया कि उस कारोबारी के अश्लील वीडियो तक उस महिला ने बना डाले। फिर वह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए लाखों रुपए की डिमांड कर रही है। कारोबारी घबरा गया, तो उसकी पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दी, तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी।

यह मामला है राजधानी जयपुर के शिप्रापथ थाना क्षेत्र क्षेत्र में मानसरोवर का। बड़े कारोबारी की पत्नी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि उसका पति मालवीय नगर स्थित एक स्पा सेंटर पर डेढ़ साल पहले उसके पति गए, जहां पर एक महिला सीमा (बदला नाम) से मुलाकात हो गई। फिर उस सीमा ने बातों ही बातों में उसके पति से दोस्ती कर ली और काफी दिनों तक बातचीत करते रहे। फिर एक दिन उसके पति को नशीदा पदार्थ पिलाने के बाद बेसुध कर दिया और उसके बाद सीमा ने उसके पति के अश्लील वीडियो मोबाइल में बना लिए। उसके बाद अब वह महिला उसी वीडियो को वायरल करने की बात करते हुए ब्लैकमेल कर रही है। बताया कि महिला ने 10 लाख रुपए तक की डिमांड की है। साथ ही जल्द ही पैसा नहीं देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात बताई जा रही है। इस कारण कारोबारी काफी घबरा गया और बेइज्जती के चलते अपनी व्यथा पत्नी को बताई। इस पर पत्नी ने Jaipur जिले के शिप्रापथ पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई है।

blackmail रू लाख रुपए ऐंठ लिए, फिर भी ब्लैकमेलिंग जारी

कारोबारी की पत्नी ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि अश्लील वीडियो के माध्यम से महिला ने उसके पति से कई बार पैसे ले चुकी है। Honey trap में फंसाकर फरवरी 2024 तक करीब 10 लाख रुपए ऐंठ चुकी है। साथ ही महिला का कॉल नहीं उठाने पर आरोपी महिला उसकी दुकान पर पहुंच जाती है, जहां उसके पति को परेशान करती है। साथ ही ब्लैकमेल करते हुए सोने की चेन, अंगूठी व हीरे की रिंग भी ले जा चुकी है। पैसा व जेवरात लेने के बाद भी बार बार ब्लैकमेल कर रही है, जिससे उसके पति काफी घबरा चुके हैं।

blackmail Women अब और 10 लाख रुपए की डिमांड

कारोबारी की पत्नी ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि हनीट्रेप में फंसे उसके पति से अब 10 लाख रुपए की और मांग की जा रही है। बताया कि इसके लिए बार बार टॉर्चर किया जा रहा है। गत 6 मार्च को डराते व धमकाते हुए 10 लाख रुपए की डिमांड कर दी। अब रुपए नहीं देने पर हनीट्रेप में फंसाने की धमकी दी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के साथ ही पीड़ित के बयान पंजीबद्ध करने के साथ ही गहन जांच शुरू कर दी।

Honey Trap : हनी ट्रैप क्या है ?

Honey trap यानि हनी ट्रेप का सामान्य अर्थ यह है कि अवैध रोमांटिक संबंध से है। खूबसुरती के चक्कर में पुरुष महिला की बातों में फंस जाता है। फिर महिला आपत्तिजनक वीडियो, फोटो तक खींच लेती है और उससे ब्लैकमेल भी किया जाता है। कुछ महिलाएं केवल फोन कॉल के जरिए भी ब्लैकमेल करती है, तो कुछ वीडियो कॉल के जरिए भी लोगों को फंसाती है। इस तरह यूं कहे कि अनौपचारिक योजना के तहत महिला द्वारा पीड़ित को ब्लैकमेल का अवसर प्रदान करने के लिए समझौतापूर्ण यौन स्थिति में फंसाया जाता है। इस तरह हनी ट्रैप के तहत जबरन वसूली, ब्लैकमेल करना अपराध है। साथ ही आपत्तिजनक फोटो या वीडियो के जरिए बदनाम करने की धमकी देकर अनैतिक रूप से पैसों की वसूली करना अपराधिक श्रेणी में है। इसके तहत पुलिस कार्रवाई करती है।