Honey Trap Case : राजसमंद शहर में धनवान और व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसाने वाले शातिर गिरोह के तीन बदमाशों को सोमवार रात गिरफ्तार कर 5 हजार नकद, एक इनोवा कार सहित 4.95 लाख रुपए का चेक बरामद किया। गिरोह के तीन सदस्य फरार है, जिनको पुलिस तलाश कर रही है।
Rajsamand news today ; थानाधिकारी हनुवंतसिंह सोढ़ा ने बताया कि देवगांव राज्यावास निवासी संजू उर्फ सोनू 28 पुत्र देवीदास वैष्णव, योगेश उर्फ राजेश 22 पुत्र बंशीलाल गुर्जर व छापरी गंगापुर भीलवाड़ा कमलेश 25 पुत्र बंशीदास वैष्णव को हनीट्रैप के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 5 हजार रुपए नकद व 4 लाख 95 हजार रुपए का चेक व ईनोवा गाड़ी बरामद की। आरोपियों में गिरोह का मुख्य सरगना जलचक्की कांकरोली निवासी जन्नतबान, उदयपुर निवासी सुनीता उर्फ शालिनी लखरा व गिरोह के अन्य सदस्य नेगड़िया भीलवाड़ा निवासी अंबालाल के साथ मिलकर हनीट्रैप योजना बनाई। यह गिरोह कांकरोली व आस पास के क्षेत्र में रहने वाले सोने चांदी के व्यापारी, धनवान व्यक्तियों को हनीट्रैप करने की और भी वारदातें करना बताया हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी टीमें रवाना की गई हैं।
Accused Arrested : वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी
Accused Arrested : आरोपियों के खिलाफ एक व्यापारी ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि करीब डेढ़ महीने पूर्व शालिनी नामक लड़की से बार-बार मोबाइल पर फोन कर प्यार भरी बातों में फंसा कर मिलने के लिए दबाव बनाया और 30 दिसंबर 2024 दोपहर एक बजे नाथद्वारा हाईवे स्थित त्रिनेत्र सर्किल पर मिलने के लिए बुलाया, जहां शालिनी इनोवा गाड़ी में आकर बैठ गई व बातों में उलझाया। इसी दौरान चार व्यक्ति गाड़ी के पास आए व औरत को अपनी पत्नी बता औरत के वीडियो बनाकर डरा धमकाकर चारों बदमाश गाडी में बैठ गए। एक बदमाश गाड़ी खुद चला कांकरोली हाईवे से मादड़ी पुलिया पर लेकर गए। वीडियो व फोटो परिवार जनों को बताने व सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की। मौके पर पांच लाख की व्यवस्था नहीं होने से समय की मांग करने पर कांकरोली में छोड़ इनोवा कार लूट कर ले गए। इसके बाद भी बार-बार फोन से रुपयों की मांग करते रहे।
Rajsamand Police Action : ऐसे किया गिरफ्तार
Rajsamand Police Action : आरोपियों ने पांच लाख रुपए लेकर पीपरड़ा से आगे नाथद्वारा की तरफ से आने वाली फोरलेन की सर्विस लाइन स्थित होटल भाग्योदय के पास सूनसान जगह पर बुलाया। सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे तय स्थान पर पहुंचा, तो कुछ देर बाद फोन कर रूकने को कहा। करीब 11 बजे ईनावा कार में दो व्यक्ति व एक व्यक्ति मोटर साईकिल लेकर आया। जिन्होंने पहले आस पास चक्कर लगा कर रैकी की। विश्वास होने के बाद व्यापारी अकेला आने पर पांच लाख रुपए की मांग करने लगे तभी व्यापारी ने बातों में उलझा कर पांच हजार रुपए नकद देकर बाकी चार लाख 95 हजार का चेक देने की गुजारिश करने लगा तभी प्राईवेट वाहनों से निगरानी रखता हुआ पुलिस जाप्ता थोड़ी दूरी पर खड़ा था। मौका देखकर पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। Young man trapped in honey trap