Jaivardhan News

अस्पताल में मरीज की मौत के बाद आंखे व किडनी निकालने के आरोप के मामले में 5 करोड़ की मानहानि का केस

01 20 https://jaivardhannews.com/hospital-death-news/

राजसमंद। अनंता अस्पताल में ईलाज के दौरान एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई थी, परिजनों ने अस्पताल में ईलाज के दौरान मृतक की बॉडी से किडनी निकालने व आंख निकालने का आरोप लगाया था। इस पर अनंता अस्पताल की ओर से मानहानि का केस दर्ज करवाया।

अनंता अस्पताल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डाॅ. नीतिन शर्मा ने बताया कि 12 मई को साकरोदा निवासी जगदीश पालीवाल की इलाज के दौरान कोरोना से माैत हो गई। प्रोटोकाॅल के तहत मृतक की बाॅडी पैक कर परिजनों को साैंपी। परिजनों मनमर्जी से बाॅडी को खोला और बदनाम करने की साजिश के तहत अस्पताल पर आंख और किडनी निकालने का आरोप लगाया। ऐसे आरोप लगाकर निम्न व्यक्तियों ने इन लोगों के मनोबल को हतोत्साहित किया है।

इस पर अनंता अस्पताल की बैठक में सर्वसम्मति से इसी के तहत थाना देलवाड़ा में मामला दर्ज कराया। वहीं काेराेना महामारी के दाैर में सबकी जान जोखिम में डालने एवं महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने का प्रयास करने पर एक और मामला दर्जकर डाॅ. नितिन शर्मा ने मावली थाने में इन्ही व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। डाॅ. शर्मा ने बताया कि ऐसे कृत्य से अस्पताल की प्रतिष्ठा धूमिल हुई, इसका भी मुकदमा 5 करोड़ की मानहानि का एडीजे कोर्ट नाथद्वारा में जरिये मेल से दर्ज करवाया।

Exit mobile version