राजसमंद जिले के देवगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उपखंड अधिकारी देवगढ़ रविकांत सिंह ने औचक निरीक्षण किया। अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मरीजों के त्वरित उपचार के बारे में सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रवीण यादव ने चिकित्सक, नर्सेज स्टाफ के साथ जांच, दवा व इलाज की सुविधा के बारे में बताया। अस्पताल निरीक्षण के दौरान डा. दिवाकर चारण अनुपस्थित पाए गए। उपखण्ड अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध सभी चिकित्सकीय सुविधाओं, भवन, आपातकालीन कक्ष, लेबर रुम की स्थिति, एमएनडीवाई में उपलब्ध निःशुल्क दवा के अलावा 104/ 108 व बेस एम्बुलेन्स की स्थिति के बारे में जानकारी ली। रोगियों से चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही चिकित्सक व नर्सेज के कामकाज का फीडबैक भी लिया। साथ ही मरीजों को मिलने वाली निःशुल्क सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ सफाई पर खास ध्यान रखने के निर्देश दिए।