Husband Murder : पत्नी ने ही उजाड़ दिया अपना सुहाग। बदन दर्द होने पर पति ने पत्नी से दर्द की दवा मांगी तो पत्नी ने जहर घोलकर पिला दिया। तीन दिन तड़पने के बाद पति की मौत हो गई। जब पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया तो बोली पति कम पढ़ा हुआ था और वो बीए पास थी साथ ही कहा कि उसे पति पसंद नहीं था इसलिए मार डाला। यह शर्मनाक घटना भीलवाड़ा जिले के धूमडास गांव का है।
Bhilwara News : पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला टीना गाडरी(20) पत्नी मदनलाल गाडरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी टीना का पीहर कोटड़ी(भीलवाड़ा) के गेगा खेड़ा में है। पुलिस ने कहा कि पुछताछ में आरोपी टीना ने बताया कि उसकी शादी उसकी सहमति से नहीं हुई थी। उसे तो आटा- साटे में मजबूरन शादी करनी पड़ी। उसने कहा कि उसे उसका पति शुरू से ही पसंद नहीं था। वो एक फैक्ट्री में मजदूरी काम करता था। वो कम पढ़ा लिखा और टीना बीए पास थी ऐसे में उसे उसके साथ रहने में शर्म आती थी। इसी के चलते उसने अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। पति को एक दिन तेज बुखार आने पर उसने पत्नी को सिरदर्द की दवा लाने को कहा ताे पत्नी ने उसे जहर दे दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना एक महीने पहले 3 जून को हुई थी। जिसके बाद 6 जून को मदनलाल गाडरी की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद 15 जून को मृतक मदन के भाई नारायणलाल गाडरी ने आरोपी टीना पर पति को जहर देकर मारने के आरोप लगाए थे। उसके बाद जब टीना से पुलिस द्वारा सख्ती से पुछताछ की गई तो आरोपी पत्नी टीना ने पूरी साजिश का खुलास कर दिया। Wife Killed Husband
ये भी पढ़ें : Suicide : भाई ने कुरकुरे नहीं दिए तो बहन ने कर दी आत्महत्या, कमरे में फंदा लगाकर झूली
Husband Murder in Bhilwara : दर्द की दवा मांगी तो मौत की दे दी
Husband Murder in Bhilwara : मृतक के भाई नारायणलाल गाडरी ने बताया कि 3 जून को मदनलाल गाडरी बीमार हो गया था। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी टीना से दर्द की दवा मांगी तो टीना ने घर में अनाज में पड़े कीड़ों को मारने की दवा मदनलाल को दे दी। नारायण ने बताया कि जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उसे भीलवाड़ा के हॉस्पीटल ले गए जहां से उसको उदयुपर के MBS हॉस्पीटल में रेफर कर दिया गया। उसके बाद इलाज के दौरान ही 6 जून को मदनलाल ने दम तोड़ दिया। जब शव का पोर्स्टमाटम कराया तो जहर देने की बात सामने आई। नारायण ने बताया कि घर में ऐसा कोई कारण था नहीं कि उसका भाई जहर खा लें। ऐसे में उसने हत्या के शक पर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में मृतक की पत्नी टीना पर शक हाेने पर पुछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी टीना को गिरफ्तार कर लिया। Bhilwara Police Action
Crime news Bhilwara : शादी तोड़ती तो भरना पड़ता जुर्माना इसलिए उठाया ये कदम
Crime news Bhilwara : पुलिस पुछताछ में आरोपी टीना ने बताया कि 7 साल पहलें उसकी और मदन की आटे- साटे में शादी हुई थी। उसने बताया कि मदन की छोटी बहन की शादी उसके भाई के साथ हुई थी। ऐसे में उसे मदन पसंद नहीं हाेने पर भी उसने भाई के रिश्ते के लिए मदन से शादी कर ली। उसने बताया कि शादी के बाद अगर वो मदन से रिश्ता तोड़ती तो समाज के नियमों के अनुरूप उसे जूर्माना भरना पड़ता साथ ही उसके भाई का भी घर बसा बसाया उजड़ जाता। इसलिए उसने यह कदम उठाया। पुछताछ में टीना ने बताया कि उसे कोई ओर लड़का पसंद है जिससे वो शादी करना चाहती थी। जानकारी के अनुसार मदन की कोई संतान नहीं बताया जाता है कि आरोपी पत्नी टीना ससुराल से ज्यादा पीहर में ही रहती थी।