Jaivardhan News

Video : पत्नी से बात करने के बाद पति का खून से लथपथ शव मिला, हत्या के रहस्य से सनसनी  

दूध, सब्जी व रोजमर्रा की सामग्री लेकर घर लौट रहे ऑटो चालक ने रास्ते से ही गर्भवती पत्नी से बात की। दूध- सब्जी लेकर कुछ ही देर में घर आने की बात कही, मगर बाद में खून से लथपथ शव मिलने से घर में कोहराम मच गया। अचानक टेम्पो चालक की इस तरह से हत्या किसने की, क्यों की, आखिर क्या कसूर था, इसका। अब बेसहारा मासूम बेटी, गर्भवती पत्नी का क्या होगा… कुछ इसी तरह के कई सवाल हर किसी के जेहन में खड़े के खड़े रह गए। फिलहाल ऑटो चालक की हत्या के बारे में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है।

02 8 https://jaivardhannews.com/husbands-blood-soaked-body-found-after-talking-to-his-wife-sensation-of-murder-mystery/

यह मामला है राजसमंद शहर में कांकरोली थाना क्षेत्र के सोनियाणा गांव में भूतगिरी आश्रम मार्ग की। जहां पर 24 मार्च देर रात लोडिंग ऑटो चालक सोनियाणा निवासी 30 वर्षीय मदनलाल पुत्र किशनलाल रेगर की खून से सनी लाश मिली। रात 10 बजे माैके पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं ग्रामीणाें से समझाइस कर रात 12 बजे शव काे अारके अस्पताल की माेर्चरी में रखावाया जहां सुबह शव का मेडिकल बाेर्ड से पाेस्टमार्टम कर परिजनाें काे साैंपा। घटना के बाद एएसपी शिवलाल बैरवा व डीएसपी बैनीप्रसाद मीणा सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियाें के जाप्ता माैजूद था। एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर ग्रामीणों से चर्चा की और तुरंत हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पुलिस प्रथम दृष्टिया लेन देन व प्रेम प्रसंग सहित सभी एंगल से जांच प्रारंभ करते हुए संग्दिधाें से पुछताछ की जा रही हैं। पुलिस तीन टीमाें का गठन कर जगह जगह दबिश देने सहित सीसीटीवी फुटेज देख रही हैं।

गले में वारकर मार डाला, कई गहरे जख्म

थानाधिकारी डीपी दाधीच ने बताया कि सोनियाणा निवासी लाेडिंग अाॅटाे चालक मदनलाल 30 पुत्र किशनलाल रेगर शाम काे घर जाते समय साेनियाणा 6 नंबर रास्ते में बदमाशाे ऑटो रूकवाकर धारदार हथियार से गले में वारकर हत्या कर दी। पुलिस ने समझाइश कर आरोपी काे गिरफ्तार करने का अाश्वासन दिया। लाेडिंग अाॅटाे चालक मदनलाल के गले, दाेनाें जांघे, हाथ, चहरे अाैर पूरे शरीर पर करीब 15 से 20 घाव लगे मिले। मदनलाल का शव रात्रि को उन्ही के अाॅटाे में मिला। सूचना पर पहुंचे कांकरोली थानाधिकारी डीपी दाधीच, मादड़ी सरपंच प्रतिनिधी प्रहलादसिंह व अाॅटाे चालक के परिजन किशनलाल रेगर, सोहनलाल रेगर, नरेंद्रकुमार, मुकेशकुमार, पंचायत समिति सदस्य विजय गुर्जर, आरपीएल युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी, बीजेपी बूथ प्रभारी चंद्रप्रकाश सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए। पुलिस ने मदनलाल के पिता किशनलाल की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर किया।

उदयपुर से आई FSL टीम

पुलिस ने घटना को लेकर उदयपुर से एफएसएल टीम भी बुलाई जहां टीम ने घटना स्थल पर पहुंच साक्ष्य जुटाए वहीं घटनास्थल पर उदयपुर से स्क्वॉड डॉग टीम भी बुलाई। इस दौरान अर्जुनलाल गुर्जर, मदनलाल गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर, देवीलाल गाडरी, गोपीलाल गाडरी, लक्ष्मण गुर्जर, मुकेश माली, तुलसीराम सालवी सहित कई ग्रामीण माैके पर माैजूद थे।

ऑटाे चलाकर करता था परिवार का पालन पोषण

मदनलाल कृर्षि मंडी में अाॅटाे चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक मदनलाल की आर्थिक स्थिति खराब थी और लंबे समय से लोडिंग अाॅटाे चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था रात्रि के समय किसी ने अाॅटाे में ही हत्या कर दी। बताया कि मृतक के दाे साल की छोटी बच्ची रानी व गर्भवती पत्नी नाेजीबाई अाश्रित हैं।

चाकू गोंपकर कर दी हत्या

अाॅटाे चालक की बदमाशाें ने बेहरमी से हत्या की गई। लाश के गर्दन में 5 घाव, चेहरे पर 3 घाव, दाेनाें जांघाें पर 2 घाव, दाेनाें हाथाें में 2 घाव सहित 15 से 20 छाेटे घाव लगे मिले। सभी घाव धारदार हथियार से किए गए अाैर नाक व चेहरे पर गहरे घावाें के साथ गर्दन के घाव 3 से 4 इंच गहरे मिले। घटना थानाधिकारी डीपी दाधीच ने बताया कि शव खुन से सना हाेकर अाॅटाे में ही पड़ा था अाैर किसी भी प्रकार के संघर्ष के निशान नहीं मिले। पुलिस जांच में आया कि मदनलाल किसी प्रकार का नशा नहीं करता था एेसी स्थिति में इस प्रकार की हत्या हाेना अाराेपी के नजदीकी हाेने की संभावना जताई जा रही हैं। अाॅटाे चालक मदनलाल कृर्षि मंडी में लाॅडिंग अाॅटाे चलाता हैं। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे मदनलाल खाने पीने के लिए लहसुन, चायपति, प्याज सहित बच्चाें के लिए खाने पीने की वस्तुएं लेकर निकला था। उसके बाद काेई जानकारी नहीं हाेकर रात 10 बजे ऑटो में शव मिला।

पत्नी कर रही थी इंतजार, दूध-सब्जी लेकर जा रहा था घर

मृतक युवक की पत्नी नौजी बाई ने घटना के थोड़ी देर पहले ही पति से फोन पर बात की थी। मदनलाल ने कुछ देर बाद घर पहुंच जाने की बात कही थी। टेंपो में वह दैनिक घरेलू उपयोग की सामग्री, दूध-सब्जी आदि लेकर जा रहा था। मृतक लोडिंग टेम्पों चलाता था, उसी से घर का गुजारा चलता था। उसके पिता अस्थमा से पीड़ित है तथा मां भी बीमार रहती है। ऐसे में मृतक ही परिवार में एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसी से परिवार का भरण-पोषण होता था।

हाथ का कड़ा व नगदी मिली सुरक्षित

सोनियाणा आश्रम सड़क पर निर्मम हत्या के मामले में सामने आया कि मृतक के हाथ में पहना हुआ कड़ा, अंगूठी व जेब में रखी नगदी यथावत थी ऐसे में पुलिस को यह साफ है कि हत्या लूट के इरादे से नहीं हुई। अन्य पहलुओं को लेकर काफी संशय हुआ है पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन कर कर हर पहलू से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Exit mobile version