DM Rajsamand 03 https://jaivardhannews.com/ias-bal-mukund-asawa-rajsamand-collector/

IAS Bal Mukund Asawa : राज्य सरकार द्वारा रविवार देर रात 22 IAS और 58 IPS अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इस तरह 6 जिलों के कलक्टर एवं 15 जिलों में एसपी बदले गए। 8 IAS और 4 IPS अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया है। इस तरह दो संभागीय आयुक्त व दो आईजी रेंज भी बदले गए। राजसमंद में बालमुकुंद असावा को नया जिला कलक्टर नियुक्त किया है, जबकि राजेश मीणा को उदयपुर आईजी रेंज पद पर नियुक्त किया गया है।

Rajsamand news today : आईपीएस गोविंद गुप्ता को सरकार ने डीजी जेल बनाया है। आईपीएस अनिल पालीवाल को एडीजी ट्रैफिक, आईपीएस अशोक राठौड़ को एडीजी ट्रेनिंग और आईपीएस मालिनी अग्रवाल को एडीजी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग बनाया है। आईएएस आईएएस शुभम चौधरी को राजसमंद से सवाई माधोपुर जिला कलक्टर नियुक्त किया है, जबकि आईएएस बालमुकुंद असावा को राजसमंद, पुखराज सेन को डीडवाना-कुचामन, आईएएस उत्सव कौशल को डीग, आईएएस डॉ. महेन्द्र खड़गावत को ब्यावर और आईएएस अभिषेक सुराणा को चूरू का कलेक्टर बनाया गया है। इसी तरह आईएएस डॉ. प्रतिभा सिंह को जोधपुर संभागीय आयुक्त और आईएएस राजेन्द्र विजय को कोटा संभागीय आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा सरकार ने कोटा संभागीय आयुक्त के पद पर कार्यरत आईएएस उर्मिला राजोरिया को शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग की जिम्मेदारी दी है।

Who is Rajsamand Collector : असावा 3 बार SDM व एक बार CEO रह चुके

Who is Rajsamand Collector : राजसमंद के नए जिला कलक्टर के रूप में नियुक्त आईएएस बालमुकुंद असावा आरएएस से पदोन्नत है। वे सबसे पहले 15 जुलाई 2000 से 23 अगस्त 2001 उपखंड अधिकारी राजसमंद रहे। उसके बाद 2 अक्टूबर 2001 से 30 मई 2002 तक उपखंड अधिकारी भीम और 18 सितंबर 2003 से 2 मार्च 06 तक दोबारा उपखंड अधिकारी राजसमंद पद पर नियुक्त हुए। फिर 31 मई 2017 से 17 जुलाई 2017 तक श्रीनाथजी मंदिर मंडल नाथद्वारा में सीईओ पद पर भी रहे। उनका गृह जिला चित्तौड़गढ़ है। 27 साल के कॅरियर में 28 बार स्थानान्तरण हो चुका है, जबकि एक बार एपीओ भी रहे। इसके बाद उपखंड अधिकारी से लेकर प्रदेश के कई विभागों में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं, जिससे उन्हें हर महकमे की अच्छी समझ और अनुभव है, जिसका फायदा राजसमंद जिले को मिलेगा। 1 जुलाई 1969 को चित्तौड़गढ़ जिले में जन्मे असावा ने इतिहास, अर्थशास्त्र व राजनीति विज्ञान में स्नातक की। फिर अर्थशास्त्र में एमए और पीजीडीबीएम की। RAS के बाद IAS के रूप में पदोन्नत हुए। अच्छा प्रशासनिक अनुभव है और खास तौर से राजसमंद उपखंड अधिकारी के पद पर लंबे समय तक रहे, जिससे यहां के भौगोलिक परिदृश्य को भी बखूबी समझते हैं।

Transfer of collector : असावा को लंबा प्रशासनिक व विभागीय अनुभव

क्र. सं. पद नाम समयावधि
1जिला कलक्टर डीडवाना कुचामन 1 अगस्त 2024 से अब तक
2संयुक्त सचिव राजस्व विभाग जयपुर 23 जुलाई 23 से 7 जनवरी 24 तक
3अतिरिक्त आयुक्त, आबकारी विभाग उदयपुर 10 अक्टूबर 2022
4सचिव यूआईटी उदयपुर 2 मई 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक
5संयुक्त सचिव, वित्त विभाग जयपुर 5 अगस्त 2021 से 27 अअप्रैल 22 तक
6प्रबंध निदेशक, राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल लिमिटेड उदयपुर 27 फरवरी 2019 से
7अतिरिक्त निदेशक, माइंस एवं ज्योलोजी उदयपुर 17 जुलाई 2017 से 26 फरवरी 2019 तक
8सीईओ, श्रीनाथजी मंदिर मंडल नाथद्वारा31 मई 2017 से 17 जुलाई 2017 तक
9 अतिरिक्त आबकारी आयुक्त उदयपुर 13 अक्टूबर 14 से 17 जुलाई 2017 तक
10अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान, उदयपुर 26 फरवरी 2014 से 11 अक्टूबर 14 तक
11 सीनियर मैनेजर, आरएसएमएमएल उदयपुर 4 अगस्त 2011 से 26 फरवरी 14 तक
12आयुक्त नगर निगम उदयपुर 26 अगस्त 2009 से 3 अगस्त 2011
13उपखंड अधिकारी कोटड़ा 8 अप्रैल 2009 से 24 अगस्त 09 तक
14सहायक सेटलमेंट ऑफिसर उदयपुर द्वितीय 1 जनवरी 2009 से 6 अप्रैल 09 तक
15उपखंड अधिकारी झाड़ोल4 जुलाई 2008 से 1 जनवरी 09 तक
16उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा, भीलवाड़ा 14 मई 2007 से 29 जून 08 तक
17ओएसडी यूआईटी, उदयपुर 3 मार्च 2006 से 4 मई 2007 तक
18उपखंड अधिकारी राजसमंद 18 सितंबर 2003 से 2 मार्च 06 तक
19उपखंड अधिकारी जहाजपुर, भीलवाड़ा 19 सितंबर 02 से 16 सितंबर 03 तक
20उपखंड अधिकारी नोखा, बीकानेर साउथ 1 जून 2002 से 18 सितंबर 2002 तक
21उपखंड अधिकारी भीम 2 अक्टूबर 2001 से 30 मई 02 तक
22APO पदस्थापन की प्रतिक्षा 24 अगस्त 01 से 1 अक्टूबर 01 तक
23उपखंड अधिकारी राजसमंद 15 जुलाई 2000 से 23 अगस्त 2001
24विकास अधिकारी सराडा, उदयपुर 17 जनवरी 2000 से 17 जुलाई 2000
25विकास अधिकारी सुवाणा, भीलवाड़ा 9 जून 1999 से 10 जनवरी 2000 तक
26विकास अधिकारी कुशलगढ़, बांसवाड़ा12 अप्रैल 99 से 8 जून 1999 तक
27सहायक कलक्टर, बूंदी 1 जनवरी 99 से 30 मार्च 1999 तक
28प्रशिक्षणकाल, एचसीएम रीपा, जयपुर इंक्लूडिंग प्रशिक्षण, भीलवाड़ा व बूंदी29 दिसंबर 97 से 31 दिसंबर 1997 तक

IAS Shubham Choudhry : राजस्थान में इन 22 IAS अधिकारियों के हुए तबादले

क्रं.सं.अधिकारी का नामवर्तमान पदनया पद
1.भवानी सिंह देथासदस्य, राजस्व मण्डल, अजमेरप्रमुख शासन सचिव, आयुर्वेद चिकित्सा
2.अम्बरीश कुमारAPOशासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग
3.उर्मिला राजोरियासंभागीय आयुक्त, कोटाशासन सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग
4.डॉ. प्रतिभा सिंहसंभागीय आयुक्त, पालीसंभागीय आयुक्त, जोधपुर
5.राजेन्द्र विजयकार्यकारी निदेशक, रूडसीकोसंभागीय आयुक्त, कोटा
6.हरिमोहन मीणाजिला कलेक्टर, डीगएमडी, राजस्थान वित्त निगम
7.ओम प्रकाश कसेराएमडी, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेडएमडी, राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड
8.पुखराज सेनएमडी, जेसीटीएसएलजिला कलेक्टर, डीडवाना-कुचामन
9.शुभम चौधरीजिला कलेक्टर, राजसमंदजिला कलेक्टर, सवाईमाधोपुर
10.भंवरलालएमडी, राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेडएमडी, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
11.पीयूष समरियाकमिश्नर, जोधपुर नगर निगम, उत्तरकार्यकारी निदेशक, रूडसीको
12.राजेन्द्र कुमार वर्माअतिरिक्त मुख्य कार्यकरी अधिकारी, स्टेट हैल्थ इंशोरेंस एजेंसीएमडी, खाद्य एवं आपूर्ति निगम
13.बाल मुकुंद असावाजिला कलेक्टर, डीडवाना-कुचामनजिला कलेक्टर, राजसमंद
14.खुशाल यादवजिला कलेक्टर सवाईमाधोपुरसंयुक्त शासन सचिव, वित्त (कर) विभाग
15.अरूण कुमार हसीजाअतिरिक्त आय़ुक्त, आबकरी विभागकमिश्नर, नगर निगम जयपुर हैरिटेज
16.उत्सव कौशलजिला कलेक्टर, ब्यावरजिला कलेक्टर, डीग
17.डॉ. महेन्द्र खड़गावतनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेरजिला कलेक्टर, ब्यावर
18.अभिषेक सुराणाकमिश्नर, नगर निगम जयपुर हेरिटेजजिला कलेक्टर, चूरू
19.अतुल प्रकाशनिदेशक, स्वच्छ भारत मिशनसीईओ, बीडा
20.सलोनी खेमकासीईओ, बीडानिदेशक, स्वच्छ भारत मिशन
21.मृदुल सिंहसीईओ, माडा, श्रीगंगानगरसीईओ, माडा, भरतपुर
22.आव्हाद निवृत्ती सोमनाथउपखंड अधिकारी, भीलवाड़ासीईओ, माडा, धौलपुर

देखिए आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची

क्रं.सं.अधिकारी का नामवर्तमान पदनवीन पद
1.गोविंद गुप्ताएडीजी, आयोजना, आधुनिकीकरणडीजी, जेल
2.अनिल पालीवालएडीजी, रेल्वेजएडीजी, ट्रैफिक
3.अशोक कुमार राठौड़एडीजी, सर्तकताएडीजी, ट्रेनिंग
4.मालिनी अग्रवालएडीजी, ट्रेनिंगएडीजी, सिविल राइट्स
5.डॉ प्रशाखा माथुरएडीजी, पुनर्गठनएडीजी, आयोजन,आधुनिकीकरण
6.सचिन मित्तलएडीजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्डएडीजी, कार्मिक
7.संजीव कुमार नर्जरीएडीजी, कार्मिकएडीजी, सतर्कता
8.हवा सिंह घुमारियाएडीजी, ट्रैफिकएडीजी, एसडीआरएफ
9.एस सेंगाथिरएडीजी, पुलिस मुख्यालयनिदेशक, आरपीए
10.विपिन कुमार पाण्डेयएडीजी, तकनीकी सेवाएंएडीजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड
11.पी रामजीनिदेशक, आरपीएएडीजी, होमगार्ड
12.भूपेन्द्र साहूएडीजी, सिविल राइट्सएडीजी, रेल्वेज
13.प्रफुल्ल कुमारआईजी, क्राइमआईजी, सतर्कता
14.राजेश मीणाआईजी, सुरक्षाआईजी, उदयपुर रेंज
15.संदीप सिंह चौहानआईजी, कम्युनिटी पुलिसिंगआईजी, होमगार्ड
16.अजयपाल लांबाआईजी, उदयपुर रेंजआईजी, जयपुर रेंज
17.ड़ॉ विष्णुकांतआईजी होमगार्डआईजी, सुरक्षा
18.परम ज्योतिआईजी, सतर्कताआईजी, क्राइम, पुलिस मुख्यालय
19.अंशुमन भोमियाआईजी, एटीएसआईजी, पुलिस मुख्यालय
20.हेमंत कुमार शर्माएपीओआईजी, एटीएस
21.डॉ रविडीआईजी, एसीबीआईजी, आयोजना, आधुनिकीकरण
22.कैलाशचंद विश्नोईएडिश्नल कमिश्नर प्रथम, कमिश्नरेट जयपुरडीआईजी, जेडीए
23.रणधीर सिंहडीआईजी, एसीबीडीआईजी, सतर्कता
24.डॉ प्रीति चंद्राएडिश्नल कमिश्नर ट्रैफिक, कमिश्नरेट जयपुरडीआईजी, ट्रैनिंग
25.राहुल कोटोकीडीआईजी ट्रैनिंगडीआईजी, एसीबी
26.राजेश सिंहडीआईजी, आयोजना, आधुनिकीकरणडीआईजी, एसीबी
27.कुंवर राष्ट्रदीपएडिशनल कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर, कमिश्नरेट जयपुरएडिश्नल कमिश्नर प्रथम, कमिश्नरेट जयपुर
28.कल्याण मल मीणाडीआईजी, एसीबीडीआईजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड
29.अनिल कुमार द्वितीयडीआईजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्डडीआईजी, एसीबी, जयपुर
30.शिवराज मीणाडीआईजी, मानवाधिकारडीआईजी, एसीबी, कोटा
31.डॉ. रामेश्वर सिंहडीआईजी, सतर्कताएडिशनल कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर, कमिश्नरेट जयपुर
32.मनीष अग्रवालएपीओएसपी रूल्स
33.योगेश दाधीचडीआईजी, एसओजीएडिश्नल कमिश्नर, ट्रैफिक, कमिश्नरेट जयपुर
34.आनंद शर्माएसपी, अलवरएसपी, जयपुर ग्रामीण
35.राजन दुष्यंतएसपी, भीलवाड़ाएसपी, कोटपुतली-बहरोड़
36.राम मूर्ति जोशीएसपी,जीआरपी, अजमेरएसपी, जोधपुर ग्रामीण
37.अरशद अलीडीसीपी क्राइम, कमिश्नरेट, जयपुरएसपी, हनुमानगढ़
38.शांतनु कुमार सिंहएसपी, जयपुर ग्रामीणएसपी, साइबर क्राइम, पुलिस मुख्यालय जयपुर
39.देवेन्द्र कुमार विश्नोईएसपी, अजमेरडीसीपी मुख्यालय, कमिश्नरेट, जयपुर
40.मारूती जोशीएसपी, सतर्कताएसपी, सिविल राइट्स
41.विनीत कुमार बंसलएसपी, केकड़ीएसपी प्रतापगढ़
42.श्याम सिंहडीसीपी मुख्यालय, कमिश्नेरट जयपुरएसपी, ब्यावर
43.तेजस्वनी गौत्तमएसपी, बीकानेरडीसीपी जयपुर शहर पूर्व
44.संजीव नैनएसपी, टोंकएसपी, अलवर
45.नरेन्द्र सिंहएसपी ब्यावरएसपी, जीआरपी, अजमेर
46.धर्मेन्द्र सिंहएसपी, जोधपुर ग्रामीणएसपी, भीलवाड़ा
47.करण शर्माएसपी, कोटाएसपी, सतर्कता, जयपुर
48.लक्ष्मण दासएपीओएसपी, सीआईडी, क्राइम ब्रांच
49.हनुमान प्रसाद मीणाएसपी, बूंदीएसपी, डीडवाना-कुचामन
50.राजेश कुमार कांवटएसपी, शाहपुराएसपी-प्रथम, सीआईडी-सीबी
51.राजेन्द्र कुमार मीणाएसपी, डीडवाना-कुचामनएसपी, बूंदी
52.कावेंद्र सिंह सागरडीसीपी जयपुर शहर पूर्वएसपी, बीकानेर
53.वंदिता राणाएसपी, कोटपुतली-बहरोडएसपी, अजमेर
54.विकास सांगवानएसपी, हनुमानगढ़एसपी, टोंक
55.कुंदन कंवरियाएसपी, बालोतराडीसीपी क्राइम, जयपुर
56.सुशील कुमारएसपी, साइबर क्राइम, पुलिस मुख्यालयडीसीपी, जयपुर मैट्रो
57.हरी शंकरएसपी, सांचौरएसपी, बालोतरा
58.सुजीत शंकरएसपी, गंगापुरसिटीएसपी, कोटा ग्रामीण