Jaivardhan News

डॉ. भंवरलाल राजसमंद के नए कलक्टर, राजेंद्रसिंह अतिरिक्त कलक्टर, 193 अफसर बदले

Rajsamand Calloctor https://jaivardhannews.com/ias-or-ras-officer-transfer-in-rajasthan/

प्रदेश में भजनलाल शर्मा सरकार के मंत्रीमंडल गठन व विभागों का प्रभार देने के साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी। इस तरह जिला कलक्टर, विभागीय निदेशक, आयुक्त, शासन सचिव से लेकर विशिष्ट शासन सचिव व उपखंड अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस तरह राजसमंद जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना का करौली जिला कलक्टर पद पर तबादला हो गया है और उनकी जगह अब सिरोही से स्थानान्तरित होकर आ रहे डॉ. भंवरलाल शर्मा अब राजसमंद के नए जिला कलक्टर होंगे, पहले राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षाअभियान, राजस्थान शिक्षा परिषद् आयुक्त, स्कूल शिक्षा जयपुर भी रह चुके हैं, तो पहला पदस्थापन उनका जोधपुर जिले में रहा, जहां प्रशिक्षु कार्यकाल बीता। साथ ही राजसमंद, भीम, देवगढ़, कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारियों की भी बदली हो गई है।

कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा ने देर रात आदेश जारी कर 72 IAS अधिकारियों की तबादला सूची जारी की, जबकि कार्मिक विभाग के संयुक्त अक्षय गोदारा ने आदेश जारी कर 121 RAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद CM Bhajanlal Sharma द्वारा यह बड़ा फेरबदल किया गया है। अब जल्द ही IPS अधिकारियों की सूची आने की उम्मीद है। हालांकि तहसीलदार, पुलिस उप अधीक्षक, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षकों के तबादले भी होंगे। इसको लेकर कार्मिक विभागों द्वारा आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

राजसमंद को यहां मिले नए उपखंड अधिकारी

इन जिलों को मिले नए जिला कलक्टर

ये अतिरिक्त जिला कलक्टर बदले

अब ये देखिए आईएएस व आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची

IAS-order-05-01-2024

RAS-05-01-2024

Exit mobile version