IAS Shubham Chaudhary : प्रदेश में भजनलाल सरकार ने एक बार फिर IAS अधिकारियों की लंबी तबादला सूची जारी की, जिसमें राजसमंद जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल तबादला करते हुए आईएएस श्रीमती शुभम चौधरी को राजसमंद जिले का नया जिला कलक्टर बनाया है। 2014 बैच की आईएएस शुभम चौधरी का 9 साल 9 माह में 16 बार तबादला हो चुका है। वे इससे पहले डूंगरपुर, कोटपुतली बहरोड व सिरोही जिला कलक्टर के अलावा कई विभागों की कमान संभाल चुकी है। राजसमंद जिले में पहले भी महिला जिला कलक्टर रह चुकी है। शुभम चौधरी सिरोही से 8 माह बाद ही तबादला होकर राजसमंद कलक्टर नियुक्त हुई, जबकि डॉ. भंवरलाल भी 8 माह बाद जयपुर स्थानान्तरण हुआ है।

District Collector Rajsamand : राजस्थान कैडर की 2014 बैच की आईएएस अधिकारी शुभम चौधरी का जन्म 25 अगस्त 1986 को हुआ। उनका पालन-पोषण दिल्ली में हुआ, जबकि वे मूल रूप से हरियाणा के एक गांव की रहने वाली हैं। वे वर्तमान में सिरोही जिला कलक्टर पद पर तैनात है और अब उन्हें राजसमंद जिला कलक्टर के पद पर नियुक्त किया है। शैक्षिक योग्यता देखी जाए, तो एमए इकॉनोमी कर रखी है। वर्तमान में IAS Dr. Bhanwarlal का राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड जयपुर के प्रबंध निदेशक पद पद तबादला हुआ है। वे भी पहले सिरोही जिला कलक्टर पद से ही स्थानान्तरित होकर राजसमंद जिले में आए थे और अब IAS Subham Chaudhary भी सिरोही जिला कलक्टर पद से ही स्थानान्तरित होकर आ रही है। खास बात यह है कि शुभम चौधरी के 9 साल 9 माह 5 दिन के अब तक के कॅरियर में 16 बार तबादले हो चुके हैं। दो माह से ज्यादा तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही, जबकि छह माह से ज्यादा समय तक ऑन लीव पर भी रही है।

IAS Shubham Chaudhary Biography : पढ़ाई से IAS का सफर

IAS Shubham Chaudhary Biography : शुभम चौधरी ने 10वीं तक की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल बसंतकुंज में पढ़ाई की। उसके बाद अमेरिकन स्कूल वॉइस ऑफ पॉलेंड इंटरनेशनल बैचलर डिग्री हासिल की। बाद में उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज से बीए अर्थशास्त्र किया। उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनोमी से एमए अर्थशास्त्र किया। फिर एक साल तक दिल्ली के एक बैंक में भी नौकरी की। बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में भी कार्य कर चुकी है। इसी दौरान उन्होंने IAS अधिकारी बनने के लिए UPSC की तैयारी शुरू कर दी।

IAS Subham Chaudhary के अब तक का कार्यकाल

  • जिला कलक्टर सिरोही : 8 जनवरी 2024 से जून 2024 तक
  • जिला कलक्टर कोटपुतली बहरोड़ 8 अगस्त 2023 से 8 जनवरी 2024 तक
  • विशेष अधिकारी, कोटपुतली – बहरोड़ 18 मई 2023 से अगस्त 2023 तक
  • आयुक्त हॉर्टीकल्चर जयपुर, 1 मार्च 2023 तक 18 मई 2023 तक
  • पदस्थापन की प्रतिक्षा में 26 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक
  • ऑन लीव (अवकाश पर) 19 मई 2022 से 23 दिसंबर 2022 तक
  • जिला कलक्टर डूंगरपुर, 18 जनवरी 2022 से मई 2022 तक
  • लेबर कमिश्नर जयपुर, 21 अक्टूबर 2021 से 17 जनवरी 2022 तक
  • सचिव राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन अजमेर, 10 जुलाई 2020 से 20 अक्टूबर 2021 तक
  • संयुक्त सचिव, इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट जयपुर, 27 सितंबर 2019 से 6 जुलाई 2020
  • एमडी, राजस्थान राज्य हैंडलूम विकास प्राधिकरण जयपुर 16 अक्टूबर 2019 से 6 जुलाई 2020 तक
  • सीईओ जिला परिषद कोटा, 11 फरवरी 2019 से 26 सितंबर 2019
  • सीईओ जिला परिषद सिरोही, 14 मई 2018 से 8 फरवरी 2019
  • उपखंड अधिकारी अलवर : 2 नवंबर 2016 से 4 मई 2018 तक
  • 20 जून 2016 से 29 जुलाई 2016 तक एलबीएसएनएए, मसूरी में प्रशिक्षण
  • सहायक सचिव, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर ऑफ फाइनेंस नई दिल्ली, 1 अगस्त 2016 से 31 अक्टूबर 2016
  • एडीएम (अंडर ट्रैनिंग) बीकानेर, 31 अगस्त 2015 से 10 जून 2016
  • 1 सितंबर 2014 से 12 जून 2015 तक एलबीएसएनएए, मसूरी में प्रशिक्षण

108 आईएएस अधिकारियों को किया इधर उधर

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 108 अधिकारियों को बदला है। इनमें 96 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, जबकि एपीओ चल रहे 10 IAS को पोस्टिंग दी है और सभी को उद्योग विभाग में विशेषाधिकारी लगाया गया है। वहीं, वित्त विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा और गृह विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार को नहीं बदला गया है। अरोड़ा कांग्रेस राज के दौरान भी वित्त विभाग के एसीएस रहे। जबकि आनंद कुमार साल 2022 से एक ही विभाग में हैं। नए फेरबदल में जयपुर व बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त का भी ट्रांसफर किया गया है। वहीं, जयपुर सहित 13 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं।

New District collector in rajasthan https://jaivardhannews.com/ias-shubham-chaudhary-new-district-collector/

प्रज्ञा केवलरमानी को उदयपुर संभागीय आयुक्त बनाया

नई लिस्ट में बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को खेल विभाग में शासन सचिव लगाया गया है। वहीं, आरूषि अजय मलिक की जगह रश्मि गुप्ता को जयपुर संभागीय आयुक्त बनाया गया है। आईएएस की ट्रांसफर लिस्ट में टीना डाबी और उनके पति को कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग दी गई है। टीना डाबी का तबादला ईजीएस आयुक्त से बाड़मेर कलेक्टर के पद पर किया है। वहीं, डाबी के पति प्रदीप गवांडे को उपनिवेशन आयुक्त बीकानेर से जालोर कलेक्टर लगाया गया है। जयपुर कलेक्टर लगाए गए जितेंद्र सोनी को दूदू और जयपुर ग्रामीण कलेक्टर का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। वहीं, उदयपुर टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी को उदयपुर और बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज रहेगा।

IAS-Transfar-in-rajasthan