Jaivardhan News

आईआईएमएमयू प्रोक्योरमेन्ट अवार्डस समारोह, एआई टूल, आईओटी व डिजिटल तकनीक पर दिया जोर

1 2 https://jaivardhannews.com/iimmu-procurement-awards-ceremony/

इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मटीरियल्स मैनेजमेन्ट, उदयपुर द्वारा ‘‘आईआईएमएमयू प्राेक्योरमेन्ट अवार्ड्स 2023-24“ का आयोजन सज्जनगढ राेड स्थित होटल बम्बूसा में किया गया। राजस्थान टैक्सटाईल मिल्स एसोसिएशन के चेयरमैन एवं संगम इण्डिया लिमिटेड के वाईस चेयरमैन एसएन मोदानी मुख्य अतिथि थे। जिला एवं सेशन न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश हिमान्शु राय नागौरी तथा वण्डर सीमेन्ट लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक किरण पाटिल विशिष्ट अतिथि थे।

इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मटीरियल्स मैनेजमेन्ट नेशनल काउंसलर प्रिया मोगरा ने बताया कि कार्यक्रम में आईआईएमएम-उदयपुर के चेयरमैन अनिल मिश्रा, सचिव पीपी भट्टाचार्य, पूर्व चेयरमैन डीसी झंवर, कन्वीनर प्रिया मोगरा नेशनल काउंसलर मनीषा अग्रवाल स्थायी सलाहकार पी.सी. तलेसरा एवं वी.पी. राठी, अन्य सदस्य तथा आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन क्षेत्र के पेशेवरों और कार्यकारी अधिकारियों ने भाग लिया। अन्य अतिथियों में आईआईएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एलआर मीणा, आईआईएमएम के
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश रस्ताेगी, आईआईएमएम के वाईस प्रेसीडेन्ट (नोर्थ) सीए अजीत कुमार, और सीआरआईएमएम सेंट्रल ऑफ रिसर्च इन मैटेरियल्स मैनेजमेंट के संयुक्त अध्यक्ष प्राेफेसर डाॅ. एसके शर्मा भी शामिल थे।
कार्यक्रम के आरम्भ में आईआईएमएम-उदयपुर के चेयरमैन अनिल मिश्रा ने अपने स्वागत उद्बोधन में वर्तमान एवं भविष्य की सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट व्यवस्था की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उद्योगों द्वारा पर्यावरण को हानि पहुंचाए बिना आपूर्ति श्रृंखला एवं वेस्ट प्रबन्धन की नवीनतम तकनीक अपनाये जाने पर बल दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएन मोदानी ने अपने सम्बाेधन में कहा कि विकास की अंधी दौड़ में प्राकृतिक श्रोताें का दाेहन सावधानी के करने के साथ ही संतुलित विकास पर बल दिया। एसएन माेदानी ने औद्याेगिक उत्पादन के साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु एआइ टूल, आईओटी व डिजिटल तकनीक अपनाने तथा वेस्ट कम करने पर जाेर दिया। किरण पाटिल ने अपने सम्बाेधन में कहा कि तकनीक के चलते सुविधाएं बढी हैं, किन्तु इसके साथ ही प्रदूषण भी बढा है।
हिमांशु राय नागौरी ने कहा कि उद्योगाें से लाभ अर्जन के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक दायित्वों का निर्वहन भी करना चाहिए। कार्यक्रम में एलआर मीणा, राकेश रस्ताेगी, सीए अजीत कुमार, प्राेफेसेर डाॅ. एसके शर्मा ने भी विचार रखे।

प्रिया माेगरा ने अवार्ड प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया कि गत वर्ष प्रारम्भ हुए आईआईएमएम प्राेक्योरमेन्ट अवार्ड्स का यह द्वितीय वर्ष है। प्रतिभा का समुचित विश्लेषण करने हेतु इन अवार्ड्स काे लार्ज , मीडियम एवं स्माॅल क्षेत्र में वर्गीकृत किया गया है। आंतरित जूरी मेम्बर आरके डागा ने अवार्ड हेतु प्राप्त आवेदन पत्राें का विश्लेषण किया। अवार्ड हेतु गठित की गई 3 सदस्यीय जूरी पैनल के सदस्य डार्लिंग पम्पस के प्रबन्ध निदेशक संदीप नावलेकर, जीनस पावर इन्फ्रास्टंक्चर के डाॅ. जी.आर. न्याति एवं सुरजीत टिम्बर के आशीष छाबडा ने अवार्ड हेतु प्राप्त सभी प्रविष्टियाें में से शाॅर्ट लिस्ट किये गए अवार्डियों का आकलन कर श्रेष्ठ अवार्डियों का अवार्ड हेतु चयन किया।

अवार्ड्स समाराेह के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले औद्योगिक प्रतिष्ठानाें के प्रतिनिधियों को निम्नानुसार ‘‘आईआईएमएमयू प्राेक्योरमेन्ट अवार्ड्स 2023-24’’ प्रदान कर सम्मानित किया गया-

फ्यूचर चेंज मेकर आर्टिकल कम्पीटीशन –

लार्ज एन्टरप्राईज

प्राेक्योरमेन्ट एक्सीलेन्स अवार्ड – लार्ज एन्टरप्राईज

सप्लायर काॅलेबाेरेशन एण्ड इनाेवेशन अवार्ड – लार्ज एन्टरप्राईज

मीडियम एन्टरप्राईज –

प्राेक्योरमेन्ट एक्सीलेन्स अवार्ड – मीडियम एन्टरप्राईज

सप्लायर काॅलेबारेशन एण्ड इनाेवेशन अवार्ड – मीडियम एन्टरप्राईज

स्माॅल एन्टरप्राईज –

प्राेक्योरमेन्ट एक्सीलेन्स अवार्ड – स्माॅल एन्टरप्राईज

सप्लायर काॅलबाेरेशन एण्ड इनाेवेशन अवार्ड – स्माॅल एन्टरप्राईज

कार्यक्रम का संचालन हसीना चक्कीवाला ने किया। कार्यक्रम के समापन टिप्पणियों के साथ सचिव पीपी भट्टाचार्य ने सभी काे धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version