Jaivardhan News

illegal gravel mining : अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्यवाही, तीन स्थानों से 100 टन अवैध बजरी की जब्त

Illigal Gravel Mining https://jaivardhannews.com/illegal-gravel-mining-action-in-rajsamand/

illegal gravel mining : राजसमंद जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई रंग ला रही है। कलेक्टर बाल मुकुंद असावा और खान विभाग के निर्देशों के तहत चलाए गए अभियान में खनिज विभाग को बड़ी सफलता मिली है। विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर करीब 100 टन अवैध बजरी जब्त की है।

Rajsamand news today : राजसमंद खंड द्वितीय की खनिज विभाग टीम ने पिछले सात दिनों में जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खनिज अधिकारी ललित बाछरा के अनुसार, टीम ने मोही (तहसील राजसमंद), बडल्या और जगपुरा (तहसील रेलमगरा) में छापेमारी कर कुल 196.2 टन अवैध बजरी जब्त की है। मोही में 60 टन, बडल्या में 69 टन और जगपुरा में 67.2 टन बजरी जब्त की गई है। इसके अतिरिक्त, टीम ने बागोल (तहसील नाथद्वारा) में एक ट्रैक्टर ट्रॉली जिसमें साधारण मिट्टी का खनिज परिवहन हो रहा था, को जब्त कर नाथद्वारा पुलिस थाने में खड़ा करवाया। मोही (तहसील राजसमंद) में दो खाली डंपरों को भी संदिग्ध गतिविधियों के चलते जब्त कर नाथद्वारा पुलिस थाने में खड़ा करवाया गया है। यह कार्रवाई जिले में अवैध खनन के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। Illegal gravel seized

ये भी पढ़ें : Big Fraud : कर्ज में दबे व्यक्ति ने बीमा क्लेम के लिए रची साजिश, दोस्त को ट्रक से कुचला

Rajsamand Police Action : 1 लाख 34 हजार का जुर्माना वसूला

Rajsamand Police Action : खनिज विभाग की टीम ने रेलमगरा के गवाड़ी गांव में चल रहे अवैध क्वार्ट्ज खनन में उपयोग की जा रही एक खुदाई मशीन (एक्सकेवेटर) को जब्त किया है। इस कार्रवाई के साथ ही विभाग ने 1,34,040 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है। पिछले कुछ दिनों में विभाग द्वारा किए गए अभियान में सैकड़ों टन अवैध बजरी जब्त करने के साथ ही कई वाहनों को भी जब्त किया गया था। यह ताजा कार्रवाई जिले में अवैध खनन के खिलाफ चल रहे अभियान को और मजबूती प्रदान करती है। खनिज विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध खनन गतिविधियों की सूचना तत्काल विभाग को दें। विभाग ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन और परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग की टीमें लगातार निगरानी रख रही हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। Mining Department proceedings

Author

Exit mobile version