Jaivardhan News

Video : राजसमंद में रेत माफिया ने खेत मालिक को ट्रेक्टर से कुचला, सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, भारी पुलिस जाब्ता तैनात

https://jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2023/03/Amet.mp4
03 https://jaivardhannews.com/in-rajsamand-the-sand-mafia-crushed-the-farm-owner-with-a-tractor-hundreds-of-villagers-surrounded-the-police-station-heavy-police-force-was-deployed/
टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

लक्ष्मणसिंह राठौड़/ पवन वैष्णव @ आमेट

राजसमंद जिले में अधिकृत बजरी खनन का ठेका निरस्त होने के साथ ही अवैध खनन का माफिया सक्रिय हो गया है। एक पखवाड़े के अंदर ही बनास नदी से लेकर आमेट की चन्द्रभागा नदी तक बड़े स्तर पर बजरी का खनन हो रहा है। इसी के चलते आमेट क्षेत्र में बजरी खनन माफिया निजी जमीन से भी जबरन बजरी खनन करने पर आमादा है और पुलिस, प्रशासन से लेकर खान महकमे के अधिकारी मौन साधे हुए हैं। इसी के चलते बीती रात को खनन माफिया ने ट्रेक्टर से कुचलकर एक खेत मालिक की निर्मम हत्या कर डाली। घटना के बाद समूचे राजसमंद जिले में हालात अनियंत्रित हो गए और सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस थाने का ही घेराव कर डाला। फिलहाल मौके पर एएसपी शिवलाल बैरवा के नेतृत्व में भारी पुलिस जाब्ता तैनात है और लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है। लोग पुलिस, प्रशासन व खान महकमे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और खनन माफिया की दबंगई का विरोध कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आमेट उपखंड के चन्द्रभागा नदी में रात्रि के समय अवैध बजरी दोहन के दौरान एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। ग्रामीणों के अनुसार आमेट के चन्द्रभागा नदी में मनीष पालीवाल ने उसके खेत के पास से बजरी दोहन करने से रोका। इसके बाद मनीष वहां से रवाना हो गया लेकिन वहां पर बजरी खनन कर रहे माफियाओं ने उसे ट्रेक्टर से कुचल दि। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आमेट के चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल के बाहर पहुंचे गए। बजरी माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर किया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ एवं आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस जाब्ता तैनात करना पड़ा। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग पर अड़ गए।

अस्पताल के बाहर जमा लोगों की भीड़

अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन

आमेट के युवकी की हत्या के मामले मे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोगों विरोध प्रदर्शन किया। लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा, कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नुरेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और आमेट थाने से भारी पुलिस जाब्ता तैनात करना पड़ा। वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से समझाईश का प्रयास किया जा रहा है।

युवकी की हत्या के विरोध में बाजार बंद

आमेट के चन्द्रभागा नदी में युवक की निर्मम हत्या के विरोध में आमेट के बाजार बंद रहे। अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में शहरवासी व ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा। ग्रामीणों ने टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए। ग्रामीण आरोपियों के गिरफ्तारी करने और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही पर अड़े रहे।

अस्पताल के बाहर जमा लोगों की भीड़
Exit mobile version