Jaivardhan News

Income Tax Raid : 19 ठिकानों पर IT की छापेमारी, बिजनेसमैन के घर मिला 37 करोड़ का सोना

Income Tax Raid 0 https://jaivardhannews.com/income-tax-raid-in-udaipur-transport/

Income Tax Raid : उदयपुर में एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी के यहां आयकर विभाग की छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अधिकारियों ने व्यापारी के 7 लॉकर्स को खोला, जिनमें से 25 किलो सोना बरामद हुआ। इस कार्रवाई में अब तक कुल 50 किलो सोना और 5 करोड़ रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं।

आयकर विभाग ने गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर के 23 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई उदयपुर के टीकम सिंह राव की इस कंपनी पर अवैध परिवहन के आरोपों के बाद शुरू की गई थी। तीन दिनों से चल रही इस छापेमारी में अब तक चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उदयपुर स्थित टीकम सिंह राव के घर से प्रारंभिक तलाशी में ही लगभग 25 किलो सोना और 4 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे। इसके बाद शनिवार को उनके लॉकर से भी 25 किलो सोना और 1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इस तरह कुल मिलाकर 50 किलो सोना और 5 करोड़ रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार टीकम सिंह राव बांसवाड़ा का जिलाध्यक्ष रह चूके गोविंदसिंह राव का बड़ा भाई है। इनकम टैक्स के संयुक्त निदेशक जेएस राव का मानना है कि इस मामले में और भी बड़ी राशि की अवैध संपत्ति का पता चल सकता है।

Udaipur News today : उदयपुर में 19 ठिकानों पर छापेमारी

Udaipur News today : आयकर विभाग ने ट्रांसपोर्ट व्यापारी के खिलाफ अवैध माल परिवहन की शिकायत मिलने के बाद 28 नवंबर को बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तहत राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कुल 23 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए थे। राजस्थान में जयपुर और उदयपुर के अलावा बांसवाड़ा में भी छापेमारी हुई थी। गुजरात में दो और मुंबई में एक स्थान पर भी आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजों की जांच कर रही थीं। उदयपुर में सबसे अधिक 19 ठिकानों पर छापे मारे गए थे। आयकर विभाग ने 28 नवंबर से गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कंपनी के 23 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। जयपुर के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में 250 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी उदयपुर, अहमदाबाद, जयपुर और मुंबई में कंपनी के कार्यालयों और गोदामों की तलाशी ले रहे हैं।

IT Raid in Udaipur : 29 नवंबर की छापेमारी में मिला 18 करोड़ का सोना

IT Raid in Udaipur : आयकर विभाग ने 29 नवंबर को उदयपुर स्थित एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इन ठिकानों में तीन घर, एक गोदाम और लगभग नौ कार्यालय शामिल थे। विशेषकर, हिरण मगरी सेक्टर-13 में स्थित व्यवसायी के तीन घरों में से एक पर गहन तलाशी ली गई। इस दौरान टीम को एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। घर से लगभग 25 किलो सोना बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 18 करोड़ 34 लाख रुपये बताई जा रही है। यह सोना मुख्य रूप से व्यवसायी के दुकानों और ट्रांसपोर्ट संबंधी व्यावसायिक ठिकानों से प्राप्त किया गया था। इसके अलावा, घर से ही लगभग 4 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की गई।

IT Raid On Transport Buisnessman : छापेमारी में मिले 8 लॉकर

IT Raid On Transport Buisnessman : आयकर विभाग की उदयपुर स्थित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के ठिकानों पर चल रही छापेमारी पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान 8 लॉकरों का रिकॉर्ड मिला है, जिनमें सोने और नकदी होने की संभावना जताई जा रही है। शनिवार को इनमें से 7 लॉकर खोले गए और तलाशी ली गई। इसके अलावा, आयकर विभाग की टीम ने बांसवाड़ा के कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित एक कार्यालय पर भी छापा मारा, जो भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव से जुड़ा हुआ है। गोविंद सिंह राव का मुख्य व्यवसाय ट्रांसपोर्ट है। उदयपुर में, हिरण मगरी सेक्टर-13 के रामसिंह जी की बाड़ी में स्थित तीन घरों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके अलावा, ट्रांसपोर्ट गोदाम, पुलिस लाइन, प्रतापनगर स्थित हेड ऑफिस और डबोक स्थित रिजॉर्ट में भी तलाशी जारी है।

IT Raid in Rajasthan : भाजपा नेता के कार्यालय पर भी छापेमारी

IT Raid in Rajasthan : आयकर विभाग की टीम ने उदयपुर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी टीकम सिंह राव के बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान के दौरान उनके छोटे भाई गोविंद सिंह राव के बांसवाड़ा स्थित कार्यालयों पर भी कार्रवाई की है। गोविंद सिंह राव, जो बांसवाड़ा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। टीमों ने बांसवाड़ा के कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के कार्यालय और उनके निजी आवास सहित सागवाडिया गांव में स्थित उनके अन्य ठिकानों पर दस्तावेजों की गहन जांच की है।

Author

Exit mobile version