Jaivardhan News

शहरी युवाओं को मिलेगा 50 हजार तक ब्याज मुक्त ऋण Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana

ruppes 2 https://jaivardhannews.com/indira-gandhi-shehri-credit-card-yojana/

शहरी क्षेत्र में रहने वाले स्ट्रीट वेंडर्स, सर्विस सेक्टर के युवाओं को अब ब्याज मुक्त 50 हजार रुपए तक का ऋण मिलेगा। इसके लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना-2021 के तहत नगरपरिषद द्वारा शहर के पात्र लोगों से आवेदन मांगे गए हैं।

नगर परिषद सभापति अशोक टांक व परिषद के आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि शहर के पात्र आशार्थी परिषद कार्यालय के साथ ही कांकरोली में द्वारकेश सब्जी मंडी के प्रथम तल पर भी इस योजना के तहत अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यह योजना अनौपचारिक क्षेत्र में छोटे व्यापार को विकसित करने व बढ़ावा देने, कोविड 19 से बाजार पर पड़े दुष्प्रभाव को कम करने, स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने एवं रोजमर्रा की जरूरतों के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाने की दृष्टि से शुरू की है। इसमें बैंकों के माध्यम से पचास हजार रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण एक वर्ष की समयावधि के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। ऐसे में शहर के ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के प्रचार.प्रसार के लिए भी आने वाले समय में शिविर आदि का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। 18 से 40 वर्ष के बीच हो और उन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा हो वे आवेदन कर सकते हैं।

यह कर सकते हैं आवेदन : Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme 2021 Apply Online

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन करें @dipr.rajasthan.gov.in

आवेदन के लिए यह लगाने होंगे दस्तावेज

ये आवेदक नहीं होंगे पात्र

Exit mobile version