Jaivardhan News

कुंए में मिली मासूम बच्ची : कुआं मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज, पुलिस शहर के खंगाले सीसीटीवी

01 32 https://jaivardhannews.com/innocent-girl-found-in-well-case-registered-on-well-owners-report-police-inspected-cctv-in-the-city/

शहर के धोइंदा में पांच साल की मासूम बच्ची को कुएं में फेंकने के मामले में पुलिस ने परिजनों के बजाय कुआं मालिक की ओर से मासूम की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बच्ची के माता-पिता से पूछताछ की। वहीं सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मासूम बच्ची को कुएं में किसने डाला, इसकाे लेकर दूसरे दिन भी पुलिस मामले की जांट मे जुटी रही। लेकिन पुलिस की कार्रवाई से अंदेशा है कि पुलिस को परिजनों पर ही शक है।

पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने और आराेपी के मोटिव की जांच कर रही है। थानाधिकारी डाॅ. हनुवंतसिंह ने बताया कि सौ फीट रोड निवासी जिनल (5) पुत्री सुशील करोतिया शनिवार को घर पर ही परिवार के अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। दोपहर में जिनल अचानक घर से गायब हो गई। इसके बाद धोइंदा में कुएं में रस्सी के सहारे जिनल लटकी मिली। खेत पर काम कर रही दो महिलाओं ने उसे बचाया। कुंआ मालिक रामलाल पुत्र गाेमाराम कुमावत की रिपोर्ट पर बच्ची का अपहरण कर हत्या करने के उद्देश्य से कुंए में फेंकने की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने दिनभर सरकारी व निजी दुकानाें पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, लेकिन पुलिस काे काेई बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने बच्ची को परिजनों को नहीं सौंपा है। परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट भी नहीं ली है। पुलिस ने माता-पिता को बुलाकर पूछताछ की है। इस कार्रवाई से लगता है कि पुलिस को परिजनों पर ही संदेह है।

Exit mobile version