Inspirational story of a businessman : सूदखोरों से परेशान व्यवसायी तीन पेज का सुसाइड नोट लिखकर नदी में छलांग लगाने ही वाला था, तभी भीख मांगते नन्हें बच्चे को देख उसका हृदय परिवर्तन हो गया और मौत को मात देखकर फिर जिन्दगी को गले लगा लिया। भीख मांगते एक बच्चे में उसे अपना बच्चा नजर आया। एकबारगी उसके दिल ने उसे झकझोरा कि अगर वह मर गया तो उसके बच्चों का भी यही हाल हो सकता है। अपमान भरा भविष्य सोचकर उसके दिमाग से मौत का विचार कुछ हल्का हुआ। तभी उसके एक दोस्त का भी फोन आ गया, जिसने उसके परिवार के हालात उससे बयां किए, तो उसने अपने आप को खूब कोसा और मौत को दुत्कारकर अपने परिवार को गले लगाने का निश्चय कर लिया। सुखद यह रहा कि जीत परिवार के प्यार और दोस्त के संबल की हुई।
Businessman avoids suicide : यह रियल कहानी है जयपुर के गोमती अपार्टमेंट, प्रताप नगर निवासी 46 वर्षीय कमल सैनी की, जो कुर्तियों का ऑनलाइन व्यवसाय करते हैं। दीपावली से ममता सैनी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके पति कमल किशोर सैनी कुर्तियों का ऑनलाइन व्यवसाय करते हैं। सूदखोरों की धमकियों से परेशान होकर एक बिजनेसमैन घर छोड़कर चला गया। तीन पेज के पत्र में व्यवसायी ने लिखा था कि उसने 5 लाख रुपए उधार लेकर अब तक 17.50 लाख रुपए चुका दिए हैं, लेकिन सूदखोर अब भी 5.72 लाख रुपए बकाया होने का दावा कर उसे धमकियां दे रहे हैं। इसी बात से घबराबर उसने आत्महत्या का निर्णय लेकर सुसाइड नोट लिखा और दीपावली से दो दिन पहले गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती नदी किनारे पहुंच गया। वहां नदी में कूदने ही वाला था, तभी उसे भीख मांगता एक बच्चा दिखाई दिया, जिससे अचानक उसका हृदय परिवर्तन हो गया। उसी वक्त उसके मित्र का मोबाइल कॉल भी आ गया, जिसने भी सुसाइड नहीं करने के लिए कोसा व समझाया, तो वह फिर जीने के लिए निकल पड़ा। कमल ने बताया कि जब वह वापस जयपुर आकर घर पहुंचा तो सभी के चेहरों के रंग उड़े थे। दो घंटे तक पत्नी-बच्चे उसके गले लग कर रोते रहे। बताया कि अब सब भगवान पर छोड़ दिया कि वो जो करेंगे अच्छा ही करेंगे। लोगों को संदेश दिया कि गलत कदम उठाने से पहले अपने बच्चों की तरफ जरूर देखें शायद कुछ बेहतर हो जाए।
Jaipur News : दोस्त का फोन आया तो मिली ताकत
Jaipur News : कमल सैनी ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में दोस्त शंकर ने साथ निभाया। उसने ऐसे समय में उसे फोन किया जब वह मरने की तैयारी कर रहा था। दिमाग में यही आ रहा था कि अब जीकर भी क्या करें, सब कुछ खत्म हो चुका है। शंकर ने ही उसे शनिवार को फोन करके बताया कि तीन दिन से पत्नी ममता और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। वह कोई ऐसा कदम नहीं उठाए, जिससे उन्हें जिंदगी भर परेशान होना पड़े।
तीन महीने पहले बेचना पड़ा मकान
कमल ने बताया कि उसका मुहाना में मकान था। रामफूल-अभिषेक उसे कर्ज को लेकर परेशान कर रहे थे। इस वजह से उसे अपना मकान भी बेचना पड़ा। मकान बेचने के बाद पैसा दिया, लेकिन उसके बाद भी उनका पैसा मांगना बंद नहीं हुआ। इसी वजह से उसने दिवाली से पहले खुदकुशी की योजना बनाई और चुपचाप घर से निकल गया।
Suicide letter : तीन पेज के पत्र में यह लिखा
Suicide letter : व्यवसायी ने तीन पेज के सुसाइड नोट में लिखा कि ‘मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है, मेरा शव पानी में मिलेगा। मामला प्रताप नगर इलाके का है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने व्यवसायी की तलाश शुरू कर दी है। गोमती अपार्टमेंट, प्रताप नगर निवासी ममता सैनी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके पति कमल किशोर सैनी कुर्तियों का ऑनलाइन व्यवसाय करते हैं, उन्होंने मई 2016 में रामफूल और अभिषेक पारीक से 5 लाख रुपए उधार लिए थे। कमल ने 17.50 लाख रुपए चुकाए, फिर भी सूदखोर धमकी देते रहे और लगातार अवैध वसूली का दबाव बनाते रहे। दो गाड़ियां भी छीन ले गए। धमकियों और वसूली से परेशान होकर दिवाली से एक दिन पहले कमल घर छोड़कर चले गए। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है, जिससे उनका पता नहीं चल सका है। इधर, व्यवसायी की पत्नी ममता ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उनके पति से जबरन कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए गए थे। इसके अलावा, रामफूल ने मोबाइल पर रिवॉल्वर की फोटो भेजकर धमकाया, जो कमल ने सुरक्षित रखने के लिए ममता को भेज दी थी। उनके लिखे हुए तीन पेज का पत्र फ्रीज के ऊपर मिला, जिनमें से एक में उन्होंने सूदखोरों की धमकियों और वसूली के बारे में लिखा है।