Jaivardhan News

#Nathdwara : श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट के छात्रों ने इंटर कॉलेज खेलकूद स्पर्द्धा में 5 स्वर्ण व 13 रजत पदक जीते

0033 https://jaivardhannews.com/inter-college-sports-competition-concludes/

राजसमंद जिले के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग एवं राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता में रोचक मुकाबले रहे। प्रतियोगिता का समापन टेनिस बाल क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता कुलदीप सिंह राव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता में श्रीनाथजी कॉलेज के छात्रों ने 5 स्वर्ण पदक व 13 रजत पदक अपने नाम किए।

श्रीनाथजी इंस्टीट्यूशंस के पीआरओ धर्मेश पालीवाल ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता श्रीनाथजी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के साथ राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध जयपुर व उदयपुर संभाग के महाविद्यालयों के विद्यार्थियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने खेल की जीवन में महत्ता एवं उपयोगिता तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलो की आवश्यकता पर अपने विचार रखे। साथ ही खेल से जुड़ी बारिकीयां भी खिलाड़ियों को बताई, जबकि युवाओं के प्रश्नों का भी जवाब देते हुए उन्हें खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। कुल 8 विभिन्न खेल प्रतियोगिता में श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एवं इंजीनियरिंग, नाथद्वारा के छात्रों ने अन्य महाविद्यालयों के प्रतिस्पर्धी छात्रों के समक्ष अपनी प्रतिभा दिखाते हुए 5 स्वर्ण व 13 रजत पदक के साथ अपना परचम लहराया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक अशोक पारिख, तिलकेश भाटिया,प्राचार्य डॉ प्रकाश बहरानी एवम समस्त संकाय सदस्यों तथा प्रतिभागी विद्यार्थी मौजूद थे । स्पोर्ट्स मीट का समस्त संचालन एवम उससे संबंधित जानकारी स्पोर्ट नोडल ऑफिसर डॉ. कपिल पारिख एवं डॉ. दीपक सुथार ने दी।

More News : खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू, पहले ही रोचक मुकाबले

नाथद्वारा के पास उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग एवं राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ लीलाधर पालीवाल अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच के आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता के तहत रोचक मुकाबले हुए, जिन्हें देख हर कोई रोमांचिक हो उठा। पूरी डिटेल खबर के लिए क्लिक करिए….

Exit mobile version