Untitled 7 copy https://jaivardhannews.com/interesting-competitions-in-the-sports-mahakumbh-of-shrinathji-institute/

राजसमंद जिले के उपली ओडन, नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में वार्षिक खेलकूद, कलात्मकता, सृजनामकता की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई।

प्राचार्या डा. दीप्ति भार्गव ने बताया कि बी कॉम, बीबीए, एमबीए, एम कॉम विद्यार्थियों हेतु रिले रेस, पगबाधा रेस, स्पून रेस, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, कबड्डी और इंडोर गेम्स शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम , बैडमिंटन, प्रतियोगिताए आयोजित की जा रही है। इसके साथ छात्रा वर्ग हेतु सलाद डेकोरेशन, मेंहदी मेकिंग, रंगोली मेकिंग, पुष्प सजावट , सलाद डेकोरेशन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है। साथ ही सभी विद्यार्थियों हेतु एकल गायन, समूह गायन, एकल डांस, समूह डांस, एड मेड प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है जिनका उद्देश्य है कि विद्यार्थी शारीरिक श्रम का महत्व जाने, हष्ठ पुस्थ रहे, एकाग्र रहे, समूह कार्य के महत्व को जाने, सकारात्मक नजरिया बनाए रखे, खेलो के क्षेत्र मैं आगे आए, कलात्मकता का सृजनात्मकता का उपयोग करे, कौशल पहचाने और एक सर्व गुण संपन उद्यमी या कॉरपोरेट प्रबंधक बने। शुभारंभ के साथ प्रथम दिन फैकल्टी वर्सस बीबीए द्वितीय वर्ष व बी कॉम द्वितीय वर्ष संयुक्त टीम के मध्य रोमांचक क्रिकेट मैच हुआ जिसमे फैकल्टी टीम विजेता रही। एम कॉम और बीबीए प्रथम वर्ष व बी कॉम प्रथम वर्ष संयुक्त टीम के बीच क्रिकेट मैच हुआ, जिसमें संयुक्त टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। छात्र खो खो में बी कॉम और बीबीए तृतीय वर्ष विजेता रही, छात्रा खो खो में भी बी कॉम और बीबीए तृतीय वर्ष संयुक्त टीम विजेता रही। रंगोली प्रतियोगिता में साक्षी जैन मनीषा टिलवानी ग्रुप प्रथम रहा। छात्र चम्मच रेस में कुशल प्रथम व श्रेष्ठ द्वितीय रहे। छात्रा चम्मच रेस में चांदनी रांकावत प्रथम और प्रद्नियां द्वितीय स्थान पर रही। द्वितीय दिन फ्लावर डेकोरेशन में नेहा ग्रुप प्रथम, सिद्धि ग्रुप द्वितीय रहा, बास्केटबॉल में एमकॉम की टीम विजेता रही, सलाद डेकोरेशन में नेहा, दीपक, संयुक्त रूप से प्रथम रहे। छात्रा शतरंज में ग्रेसी सिंह प्रथम, छात्र शतरंज में मयंक पालीवाल विजेता रहे। प्रयास उत्सव के तीसरे दिन रोमांचक क्रिकेट मैच में बीबीए व बी कॉम सैकंड इयर संयुक्त टीम ने शानदार जीत हासिल की। छात्रा सौ मीटर दौड़ में किरण प्रथम, छात्र सौ मीटर रेस में नारायण प्रथम रहे। छात्रा पग बाधा दौड़ में ग्रेसी, खुशी ग्रुप प्रथम रही। छात्रा रिले रेस में किरण, भूमिका, प्रतिभा प्रथम रही, छात्र वर्ग में हर्षित कुमावत ग्रुप प्रथम रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में करण पालीवाल मयंक पालीवाल टीम विजेता रही। छात्र टेबल टेनिस में हिम्मत पालीवाल, रोहित पालीवाल प्रथम, छात्रा टेबल टेनिस में आस्था, शेलसुथा प्रथम रही। विद्यार्थी अनुशासन से सकारात्मक प्रतिस्भर्था के साथ लुफ्त उठा रहे हैं।