Site icon jaivardhannews.com

Jail Prahari Bharti : 803 पदों की जेल प्रहरी भर्ती में एक पद के लिए 1045 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला

Jail Prahari Bharti : जयपुर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की जेल प्रहरी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई। इस भर्ती में बंपर आवेदन आए हैं। इस कारण अभ्यर्थियों को इस भर्ती में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। इस भर्ती में एक पद के लिए 1045 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा। चयन बोर्ड ने दिसंबर में 803 पदों के लिए यह भर्ती निकाली थी। इसके लिए 24 दिसंबर से 22 जनवरी तक आवेदन की प्रक्रिया चली। इस दौरान 8,39,042 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया । इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने के कारण अभ्यर्थियों के बीच चयन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी। साथ ही बोर्ड के सामने भी परीक्षा का आयोजन बड़ी चुनौती साबित होगा। बोर्ड ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधार का मौका दिया है। अभ्यर्थी अंतिम दिन से 7 दिन तक आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। परीक्षा में 30 फीसदी वेटेज राजस्थान के जीके को दिया गया है। इस परीक्षा के 100 सवालों में से 30 सवाल राजस्थान की कला-संस्कृति व इतिहास के होंगे। ताकि प्रदेश के अभ्यर्थियों को फायदा मिल सके।

Jail Prahari Vacancy 2025 : 9, 11 और 12 अप्रैल को होगी परीक्षा

Jail Prahari Vacancy 2025 : जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 दिन 9, 11, 12 अप्रैल को होगा। इसके बाद 12 अक्टूबर को परिणाम जारी किया जाएगा। यानी बोर्ड ने परीक्षा के परिणाम की तारीख भी घोषित कर रखी है।

RSMSSB Jail Prahari Recruitment : 400 अंकों का होगा पेपर, हल करने का समय 2 घंटे रहेगा

RSMSSB Jail Prahari Recruitment : इस भर्ती के लिए 400 अंकों का एक पेपर होगा। पेपर की अवधि 2 घंटे है। इसमें 100 सवाल होंगे। प्रत्येक सवाल 4 अंक का होगा। गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा। पेपर में विवेचना एवं तार्किक योग्यता के 180 अंक के 45 सवाल, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक के 100 अंकों के 25 सवाल और राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला और भूगोल के 120 अंकों 30 सवाल होंगे। Jail Prahari Syllabus

Jail Prahari Bharti Update : इस प्रकार है पदों की संख्या

जेल प्रहरी के लिए 8.39 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। अगर किसी अभ्यर्थी ने आवेदन भरने में गलती की है तो वह अंतिम तिथि से 7 दिन तक आवेदन में संशोधन कर सकता है। चयन बोर्ड इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन अप्रैल में करेगा।

– डॉ. बीसी बधाल, सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
Exit mobile version