Jaivardhan News

Jain Samaj : जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

Untitled 2 copy 4 https://jaivardhannews.com/jain-samaj-swearing-in-ceremony-of/

Jain Samaj : श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा कांकरोली का शपथ ग्रहण समारोह एवं तेरापंथ धर्मसंघ के नवमे आचार्य तुलसी का 28वां महाप्रयाण दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित प्रज्ञा बिहार परिसर में साध्वी परम प्रभा, साध्वी श्रेयस प्रभा एवं साध्वी प्रेक्षा प्रभा के मंगल सानिध्य में समारोह के अध्यक्ष लाभचंद बोहरा, मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र कर्णावट, विशिष्ट अतिथि टीपीएफ के नवीन चोरडिया, मेवाड़ कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र चोरडिया के सानिध्य में सोमवार को तेरापंथ सभा कांकरोली के शपथ ग्रहण समारोह एवं गणाधिपति गुरुदेव आचार्य तुलसी के 28वें महाप्रयाण दिवस आयोजित हुआ। jain Shvetanbhar terapanth

ये भी पढ़ें : Court Decision : 15 साल की बच्ची को कार सिखाने के बहाने बलात्कार, आरोपी को 20 साल की कठोर कैद

Rajsamand News : कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी परम प्रभा द्वारा उच्चारित नवकार मंत्र के साथ हुआ। तेरापंथ सभा अध्यक्ष लाभचंद बोहरा ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर साध्वी प्रेक्षा प्रभा द्वारा आचार्य तुलसी अनकही कहानी पर विस्तार से अपने विचार रखे। साध्वी परमप्रभा ने कहां कि आचार्य तुलसी ने संप्रदाय और सामंतवाद के गठबंधन को तोडक़र समाज को नई दिशा दी। उन्होंने समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए अनमेल विवाह, बाल विवाह, छुआछूत, जातिवाद, रंगभेद इत्यादि कुरूतियों को दूर कर नारी शिक्षा को आगे बढ़ाया। मृत्यु भोज, वैवाहिक कुरूतियों, पर्दा प्रथा, दहेज प्रथा पर भी उन्होंने नए मोड़ के माध्यम से चोट की। Jain samaj News Rajsamand

jain Samaj Oath Ceremony : सत्य अहिंसा का किया प्रचार

jain Samaj Oath Ceremony : अपने जीवन काल में उन्होंने पूरे देश की यात्रा कर सांप्रदायिक सौहार्द सदाचार और सत्य अहिंसा का चारों दिशाओं में प्रचार प्रसार किया। समारोह में साध्वी श्रेयस प्रभा, ललित बापना, राजेंद्र बोहरा एवं कन्या मंडल द्वारा अलग-अलग गीतिकाओं का संगान किया गया। श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कांफे्रंस के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र चोरडिया ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र कर्णावट ने तेरापंथी सभा की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। इससे पूर्व तेरापंथी सभा के मंत्री धनेंद्र मेहता ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी प्रदान की। संचालन सभा मंत्री धनेंद्र मेहता ने किया एवं आभार सभा के संगठन मंत्री पवन कोठारी ने व्यक्त किया।

Exit mobile version