Jaivardhan News

Jaipur Fire Incident : LPG विस्फोट में 70 प्रतिशत झुलसी, आज मौत, पिता बोले- टीचर बनना चाहती थी बेटी

Tanker Blast news rajasthan https://jaivardhannews.com/jaipur-fire-incident-girl-student-death-today/

Jaipur Fire Incident : जयपुर में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। इन्हीं में 22 वर्षीय युवती विजेता (विनिता) भी शामिल थी, जो 70 प्रतिशत तक झुलस गई थी। सुबह 4 बजे उसने आखिरी सांस ली। विजेता बीएड की पढ़ाई कर रही थी और एक शिक्षक बनने का सपना देख रही थी।

विजेता उदयपुर में प्रतियोगी परीक्षा देने गई थी। 19 दिसंबर को परीक्षा समाप्त होने के बाद उसे 20 दिसंबर की सुबह 6 बजे ट्रेन से जयपुर लौटना था। लेकिन जल्दी फ्री होने पर उसने रात को ही बस से सफर करने का फैसला किया। रात 9 बजे उसने अपने घरवालों को फोन कर बताया था कि वह बस में बैठ गई है और सुबह जयपुर पहुंचने पर कॉल करेगी।

LPG Tanker Blast : ब्लास्ट के बाद पिता को किया फोन

LPG Tanker Blast : विजेता के पिता रामचंद्र ने बताया कि हादसे के समय उनकी बेटी बस के केबिन में खड़ी थी। आग की लपटों से घिरने के बाद भी उसने हिम्मत दिखाते हुए पिता को फोन किया। उसने कहा, “पापा, बस में ब्लास्ट हो गया है, मैं आग में फंस गई हूं। कुछ समझ नहीं आ रहा।” रामचंद्र ने कहा कि उनकी बेटी ने किसी और का फोन लेकर उनसे बात की थी। उसने बताया कि 200 फीट बाइपास आने वाला था, तभी बस में धमाका हो गया। आग की लपटें चारों तरफ फैल गईं, और बस में मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए। विजेता ने बस से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की और सड़क पर दौड़ती रही।

ये भी पढ़ें : Jaipur Fire Incident : जिस गैस टैंकर के ब्लास्ट से धधका जयपुर, उसका ड्राइवर कैसे बचा जिंदा

Jaipur Blast new Update : परिवार की उम्मीदें टूट गईं

Jaipur Blast new Update : विजेता के पिता ने कहा, “हम उम्मीद कर रहे थे कि वह बच जाएगी। मंगलवार तक उसका ऑक्सीजन लेवल सामान्य था, और डॉक्टरों ने भी स्थिति ठीक बताई थी। लेकिन बुधवार सुबह हमारी सारी उम्मीदें टूट गईं।” विजेता अपनी बड़ी और छोटी बहन के साथ जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसने 8वीं तक की पढ़ाई प्रतापगढ़ में और 12वीं तक की पढ़ाई सीकर में की थी। बीएड के साथ वह शिक्षक बनने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।

ये भी पढ़ें : जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत, 16 की हालत गंभीर

Girl student dies in tanker blast : भाई ने साझा किया आखिरी बातचीत का पल

Girl student dies in tanker blast : विजेता के भाई राकेश ने बताया कि 19 दिसंबर को उसने उदयपुर में एग्जाम देने के बाद घर पर फोन किया था। उसका कहना था कि वह रात को वहीं रुकने के बजाय बस से जयपुर लौटना चाहती है। रात 9 बजे उसने बताया कि वह बस में बैठ गई है और सुबह 6 बजे 200 फीट बाइपास पर उतरेगी। हादसे के बाद उसने झुलसने के बावजूद भाई को फोन कर कहा, “बस में ब्लास्ट हो गया है और मैं जल गई हूं।”

18 People Death in tanker Blast : 20 दिसंबर को हुआ था भयानक हादसा

18 People Death in tanker Blast : 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास डीपीएस स्कूल के नजदीक एलपीजी टैंकर का भीषण ब्लास्ट हुआ। धमाके में 4 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए, जबकि 8 लोगों ने उसी दिन एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में आग इतनी तेजी से फैली कि हाईवे पर चल रही 40 से ज्यादा गाड़ियां उसकी चपेट में आ गईं। टैंकर के ठीक पीछे चल रही एक स्लीपर बस पूरी तरह से जल गई। हादसे में बस का दरवाजा एक ट्रक से चिपक गया था, जिससे अंदर फंसे 34 लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। बड़ी मुश्किल से ड्राइवर वाले गेट से कुछ लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद का मंजर दिल दहला देने वाला था। बस और अन्य वाहनों के साथ हाईवे किनारे मौजूद एक पाइप फैक्ट्री भी जल गई। आग बुझाने के बाद कई शवों को पोटली में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

Rajasthan News Today : विजेता का सपना अधूरा रह गया

Rajasthan News Today : विजेता के पिता ने कहा, “मेरी बेटी पढ़ाई में बहुत होशियार थी। वह कहती थी कि पापा, मैं आपकी तरह टीचर बनूंगी। आप बस बहनों को डॉक्टर बनाओ।” विजेता एसटीसी करने के बाद बीएड कर रही थी और अपने करियर को नई दिशा देने के लिए मेहनत कर रही थी। लेकिन बस हादसे ने उसके सारे सपनों को चकनाचूर कर दिया। यह हादसा केवल विजेता के परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ा सबक है। सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन, वाहन चालकों की जिम्मेदारी, और आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्कता जैसे मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देना होगा।विजेता जैसी होनहार युवती की इस दुखद मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। यह हादसा यह याद दिलाता है कि हमें सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए।

वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version