Jaivardhan News

Journalist : भारतीय पत्रकार संघ का सम्मेलन, ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं पर चिंतन- मनन व मंथन

photo1713761033 https://jaivardhannews.com/journalist-journalist-association-conference/

श्री करेड़ा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ मंदिर में चितौड़गढ़ जिला ईकाई का क्षेत्रिय पत्रकार संघ स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। क्षेत्रिय स्नेह मिलन समारोह का संचालन शारीरिक शिक्षक तिलकेश आचार्य ने किया। समारेाह का शुभारम्भ मां शारदे को दीपप्रज्जवलन करके किया गया। वहीं मां गायत्री गुरूकुलम कि छात्राओं एवं संचालक सुरेखा राघव द्वारा मंत्रोचार किया गया।

पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष विवेक पारासर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय पत्रकार संघ सभी संगठनों को साथ लेकर चलता है पुरे देश में करीबन 80 हजार सदस्य इस संघ के है। यह संघ सभी को स्वतंत्र रूप से अन्य संगठन से जुडने कि स्वतंतत्रा प्रदान करता है। साथ ही पारासर ने कहा कि पत्रकार कि कोई मांग नहीं होती है उसका हक होता है जो कि उसे उसकी कलम दिलाती है। स्वतंत्र एवं निःष्पक्ष पत्रकार किसी पर निर्भर नहीं होता है। ग्रामीण पत्रकारों के हक के लिए जो प्रदेश सचिव जाट ने जानकारी दी। साथ ही कहा कि इस आवाज को उपस्थित जनप्रतिनिधि आगे पहुंचाए तथा पत्रकारों को अपना हक दिलाएं।

ये भी पढ़ें : Rajsamand : वैष्णव समाज की बैठक में समाज सुधार पर चर्चा, महावीर वैष्णव बने युवा अध्यक्ष

ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की बताई समस्या

प्रदेश सचिव जाट ने ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों कि समस्या एवं हक के लिए मंचासीन जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि हमारे कई ऐसे साथी पत्रकार है जो कि ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए अधिसुचीत नहीं है जिनको समाचार पत्रों एवं चेनलों द्वारा कोई मानदेय नहीं दिया जाता। ऐसे पत्रकारों को पंचायती राज विभाग में पत्रकारों के लिए निःशुल्क भुखण्ड आवंटित कराने के आदेश जारी किये जाए। खाद्य सुरक्षा एवं प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित किया जाए। साथ ही रोडवेज, ट्रेन एवं प्राईवेट यात्रा में निःशुल्क यात्रा के लिए सरकार द्वारा पास जारी किया जाए, टोल टेैक्स के लिए निःशुल्क फास्टेक कि सुविधा सरकार द्वारा जारी कर पत्रकार सुरक्षा कानुन को जमीनी स्तर पर लागु किया जाए। अधिस्वीकृत पत्रकार कि मान्यता के नियमावली में शिथिलता प्रदान कि जाए। वरीष्ठ पत्रकारों के लिए पत्रकार पेंशन सुविधा का लाभ दिया जाए।

पत्रकार की ताकत कलम में, जो तख्त से ताज बदल दे

आकोला मण्डल अध्यक्ष भीमसिंह झाला एवं भूपालसागर मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश मेनारिया ने पत्रकरों के हक के लिए मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को लिखने एवं जल्द ही लागु कराने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार को किसी भी जनप्रतिनिधी, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी से डरने कि आवयकता नहीं है। उन्हें सिर्फ सच्चाई को उजागर करनी है। पत्रकार देश का चतुर्थ स्तम्भ है स्वतंत्र एवं निःष्पक्षता ही उसका मुल उद्धेश्य एवं कर्तव्य है। पत्रकार कि ताकत उसकी कलम में होती है जो कि तख्त से ताज बदलने का अधिकार रखती है।

साफा व उपरणा ओढ़ाकर अतिथियों का किया स्वागत

छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार कि प्रस्तुतियां दी गई जिससे समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने तालियां बजाकर उनकी होंसलाब्जायी की। समारोह में सभी अतिथियों एवं पत्रकारों को उपरना एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसी दौरान अतिथियों द्वारा नियुक्त भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शंकर लाल जाट का भी सभी अतिथियों एवं पत्रकारों ने उपरना एवं साफा पहनाकर स्वागत किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य कि मंगलकामना करते हुए पत्रकारों के हितों के लिए उनके हक कि बात को आगे पहुंचाकर उन्हे उनका हक दिलाने का आह्वान किया। समारोह के अन्त में सभी अतिथियों एवं पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया गया। समारोह के अन्त में जिलाध्यक्ष जाट ने समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा जो उन पर विश्वास जताया वो उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगें।

ये अतिथि रहे मौजूद

इस दौरान प्रदेश सचिव शोभालाल जाट, राजस्थान पत्रकार संघ जार नगर अध्यक्ष अरविद गर्ग, भूपालसागर प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत, उपप्रधान प्रतिनिधी देशराज गुर्जर, भूपालसागर थानाधिकारी तुलसीराम आचार्य, भूपालसागर मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश मेनारीया, आकोला मण्डल अध्यक्ष भीम सिंह ताणा, उपाध्यक्ष उदय लाल छीपा, आकोला महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्षा शोभा जाट, आकोला नगर पालिका वाइस चेयरमेन भैरू भानिया खेड़ी, भूपालसागर सरपंच प्यारचन्द भील, कांकरवा सरपंच प्रतिनिधी एवं जिला मंत्री कर्नल सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुरेशचन्द्र गाडरी, जिला परिषद सदस्य शम्भु लाल गाडरी आकोला मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष राजमल आचार्य, मण्डल महामंत्री अशोक चपलोत, युवा मोर्चा महामंत्री रोनक सोनी, देवेन्द्र सुखवाल, प्रेम यादव आदि कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये पत्रकार रहे मौजूद

समारोह में चित्तौडगढ, राजसमन्द, नाथद्वारा एवं उदयपुर जिले से कई पत्रकार शामिल हुए, जिनमें भीन्डर से राजेश गर्ग, दैनिक नवज्योति राजसमंद के ब्यूरो चीफ सुरेश भाट, जयवर्द्धन न्यूज डिप्टी एडिटर लक्ष्मणसिंह राठौड़, दरीबा से ओमप्रकाश वैष्णव दरीबा, प्रहलाद गोठवाल रेलमगरा, उदयपुर से पंकज गर्ग, नारायण सिंह राजावत, कैलाश दाधीच, शोभालाल जाट मुंगाना, आकोला से अर्जुन लौहार, शेख सिराजुद्वीन, दीपक दाधीच बबराना, भूपालसागर से प्रियंका, मुकेश सालवी, नारायण जाट, राजसमंद दैनिक नवज्योतिष से हर्षित पोरवाड़, दैनिक नवज्योति नाथद्वारा से दरियाव सिंह, कालू कुमावत कपासन, धर्मवीर सिंह राणावत आदि मौजूद थे।

Exit mobile version