परेश पंड्या, नाथद्वारा
राजसमंद। श्रीनाथजी मंदिर मंडल के एक संविदाकर्मी ने कैंसर की बीमारी से परेशान होकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को कुएंं से बाहर निकलवाया।
उथनोल पंचायत के उप सरपंच लालसिंह कितावत ने बताया कि डिंगेला निवासी 53 वर्षीय वृद्ध भंवरलाल गमेती श्रीनाथजी मंदिर मंडल में संविदा पर नौकरी करता था। बताया कि पिछले छह माह से उसे कैंसर की बीमारी से जकड़ लिया, जिसकी वजह से वह अवसादग्रस्त हो गया। एक दिन पहले उसके पेट में तकलीफ होने पर वह गांव डिंगेला आया, जहां घर से बिना बताए चला गया। परिजनों ने इधर उधर काफी तलाश की, मगर कोई पता नहीं चला सका।
फिर मंगलवार सुबह कुएं के बाहर गए, जहां भंवरलाल के कुएं में गिरने की आशंका हुई। इस पर नाथद्वारा थाने में सूचना दी गई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुएं में पानी ज्यादा होने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मोटरे लगवाई और कुएं से पानी खाली करने का कार्य शुरू किया। दोपहर तक कुएं से पानी कम होने के साथ ही गोताखोर की मदद से शव की तलाश की गई। इस पर वृद्ध का शव कुएं में मिल गया। फिर रस्सियों से उसके शव बाहर निकलवाया। बाद में एम्बुलेंस से उसके शव को गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा के मोर्चरी में रखवा दिया। साथ ही पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही पुलिस ने आत्महत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं न गहन जांच शुरू कर दी है।