राजसमन्द शहर में भगवानदास मार्केट के सामने रूपम गोल्ड ज्वैलर्स में 23 अगस्त 2023 को करीब 2 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस को कुछ खास सुराग हाथ लगे हैं, मगर आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। पुलिस ने संभावना जताई है कि बिहार के सुबोधसिंह गैंग से जुड़े आरोपी है। साथ ही उदयपुर, जयपुर व अलवर में हुई कुछ इसी तरह की वारदातों में भी कई तरह की समानताएं देखने को मिली है। इसके अलावा आरोपियों के राजसमंद जिले में ही नाथद्वारा के पास उपली ओडन में किराए के मकान में कुछ दिन रहने का भी खुलासा हुआ है। अब पुलिस उसी आधार पर सभी पहलूओं पर गहन जांच में जुटी हुई है। राजस्थान में पिछले एक साल में पिस्टल की नोक पर हुई 6 लूट की वारदात में एक जैसा तरीका अपनाया गया है। बदमाश डकैती की रैकी के लिए 10 दिन पहले मकान किराए पर लेने सहित दुकान में घुसने, मारपीट करने सहित सभी तरीके हूबहू वैसे ही थे, जैसे कांकरोली में रूपम् गोल्ड ज्वैलर्स में अपनाए गए थे। वहीं लुटेरों द्वारा इस्तेमाल एक बाइक भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास से बरामद हुई है और वह बिहार से ही चुराई गई थी। बदमाशों के यहीं से बिहार भागने की आशंका है। राजसमंद पुलिस की एक टीम बदमाशों की तलाश करने के लिए पहले ही बिहार के समस्तीपुर जा चुकी है।
राजसमंद की लूट में इसी गैंग का हाथ होने का संदेह
राजसमंद की लूट में इसी गैंग का हाथ होने का संदेह इसलिए भी मजबूत हो गया है, क्योंकि बिहार पटना में 15 जून को अपाची बाइक चोरी हुई, जो वारदात के समय आरोपियों ने फरार होकर भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास लावारिस छोड़कर ट्रैन से बिहार के लिए रवाना हो गए। उधर, राजसमंद एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि सोने व नकदी लूट मामले की जांच में बिहार स्थित समस्तीपुर के कुछ अपराधियों की संलिप्तता का पता चला है। बता दें कांकरोली बस स्टैंड से मात्र 500 मीटर की दूरी पर भगवानदास मार्केट के सामने स्थित रूपम् गोल्ड ज्वैलर्स में 23 अगस्त सुबह साढ़े 10 बजे व्यापारी सहित कर्मचारी को बंधक बनाकर 4 बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर 3 किलो सोना और 18 लाख रु. नकदी लूट कर फरार हो गए।
होटल मैनेजमेंट कॉलेज के छात्र बने,
होटल मैनेजमेंट कॉलेज के छात्र बने, नाथद्वारा में रेडिशन होटल पर ट्रेनिंग बताकर मकान लिया, 3500 एडवांस दिए
बदमाशों ने नाथद्वारा उपली ओडन में मकान किराये पर लिया था। वे 14 अगस्त से मकान में एक कमरा और एक किचन किराए पर लेने के लिए जयपुर से होटल मैनेजमेंट के छात्र बताते हुए मिराज ग्रुप की होटल रेडिशन में ट्रेनिंग के नाम पर रह रहे थे। कोई ज्यादा पूछताछ न हो, इसलिए 3500 रुपए मासिक में एक कमरा और एक किचन किराए पर तय कर किराया एडवांस में दे दिया था। लूट के चोरों बदमाश नाथद्वारा के पास उदयपुर फोरलेन पर उपली ओडन स्थित गांव का चौराहा सियाल मंगरी निवासी शंकरलाल पंवार के मकान में एक कमरा और एक किचन दो महिने के लिए किराए पर लिया था।
मकान मालिक से वार्तालाप
मकान मालिक शंकरलाल ने बताया कि चारों बदमाशों ने जयपुर में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले छात्र बताया और होटल रेडिशन में दो महीने की ट्रेनिंग के लिए आने का हवाला दिया था। उसके बाद बदमाशों ने पड़ोस के टेंट व्यवसायियों से गदले और रजाई किराए पर लेकर गए थे। शुक्रवार को सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस की एक टीम उपली ओडन स्थित इस मकान पर पहुंची और मकान मालिक से पूछताछ करते हुए बदमाशों के दस्तावेज लिए जो जयपुर के ही निकले, जिनको पुलिस ने जब्त किए। ये फर्जी दस्तावेज माने जा रहे हैं। इस कमरे में रहने वाले चारों युवकों पर डकैती में शामिल होने का संदेह इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि वारदात के बाद से ये चारों फरार हैं। इन युवकों के पास जयपुर पासिंग वह बाइक भी थी, जो वारदात के समय सीसीटीवी फुटेज में दिखाई भी दे रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए त्रिनेत्र सर्कल के आगे कोई फुटेज नहीं दिखने पर आसपास में आरोपियों को लेकर तलाश की। पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि चार लड़के यहां किराए पर रहते हैं। पुलिस सत्यापन के लिए पहुंचे तो लड़के वारदात के बाद कमरे पर नहीं आने की जानकारी मिली। इसके बाद एएसपी शिवलाल बैरवा, प्रशिक्षु डीएसपी आंकाक्षा सहित पुलिस जाप्ता मौके पहुंचे, इसके बाद मकान मालिक से पूछताछ करते हुए कमरे की तलाशी ली गई। कमरे में एक हेलमेट व एक गैस का छोटा सिलेंडर मिला।
प्रदेश की प्रमुख तीन वारदातें
- अलवर जिले के भिवाड़ी में 4 जुलाई 2022 को एक्सिस बैंक में 94 लाख रुपए की नकदी और दो किलो सोने की ज्वैलरी लूटी गई थी। पुलिस ने खुलासा कर 24 जुलाई को सुबोधसिंह गैंग की एक महिला सहित 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
- जयपुर के गलता गेट पर 24 अगस्त 2022 को दिनदहाड़े एक व्यापारी के मकान में पिस्टल दिखाते हुए 60 लाख की नकदी और ज्वैलरी लूट हुई थी। जिसमें भी पुलिस ने आरोपियों का खुलासा करते हुए बिहार के सुबोधसिंह गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
- 3 उदयपुर के सुंदरवास में 29 अगस्त 2022 को मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में पिस्टल तान कर 11 लाख रुपए की नकदी सहित कुल 12 करोड़ रुपए की ज्वैलरी लूट की। पुलिस ने सुबोधसिंह गैंग का हाथ पाया और तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, लेकिन बरामदगी कुछ नहीं हुई।
15 जून को पटना से की थी बाइक चोरी
कांकरोली में ज्वैलरी व्यापारी से लूट की वारदात में प्रयुक्त बाइक 15 जून को पटना से चोरी हुई थी। 17 जून को बाइक मालिक मंजुदेवी ने धाने प्रकरण दर्ज करवाया था। बदमाश चोरी की बाइक बिहार से राजसमंद लाए और दिनभर रैकी करते हुए घटना के दिन लूट करने के बाद पसुंद, तासोल, खटामला, धायला, बिनोल, कावरी महादेव, सहाड़ा, गंगापुर होते हुए भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर लावारिस छोड़कर ट्रेन से बिहार चले गए। पुलिस को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर मिली बाइक का अनुसंधान किया तो जानकारी में आया कि बाइक बिहार से चोरी हुई थी।
उदयपुर व राजसमंद की लूट में कई समानताएं
- जिस भी शहर में घटना को अंजाम देना होता है, वहां दो ठिकाने तलाशते हैं। एक घटनास्थल के पास और दूसरा 30 से 40 किमी. दूर। राजसमंद में भी डकैतों ने वारदात स्थल से 22 किमी दूर ओडन में कमरा किराए पर लिया था।
- किराए का मकान लेते हैं। भरोसा दिलाते हैं कि वे छोटा-मोटा काम करते हैं। मकान मालिक को भरोसा दिलाया कि वे होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने आए हैं। एडवांस 3500 रुपए देकर मकान किराए लिया और जयपुर के दस्तावेज दिए।
- जहां घटना को अंजाम देना होता है, वहां व भागने के रास्ते की रैकी कर लेते हैं। राजसमन्द में भी डकैतों ने 10 दिन पहले वारदात स्थल और इलाके की पूरी रैकी की। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए अंदरूनी ग्रामीण रास्ते चुने।
- घटना के लिए वैसे युवकों को चुनते हैं, जिनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच होती है। राजसमंद में भी ज्वैलरी शोरूम में चारों आरोपी इसी उम्र के थे।
- फर्जी सिम व पहचान पत्रों के साथ वाहनों के लिए जाली नंबर की व्यवस्था पहले ही कर लेते हैं। राजसमंद में बाइक जयपुर नंबर की होकर चोरी की थी। पहचान पत्र फर्जी जयपुर के बनवाए थे।
सुबोध बेडर सेंट्रल जेल पटना में
गैंगस्टर सुबोधसिंह के बदमाशों ने राजस्थान में जयपुर, अलवर भिवाड़ी, कोटा, उदयपुर, चूरू में वारदात की। सुबोधसिंह बिहार के बेउर सेंट्रल जेल पटना में सजा भुगत रहा है। जेल से ही गैंग का संचालन करता है। सुबोधसिंह की गैंग पर देशभर में करीब 30 से अधिक पिस्टल दिखाकर करोड़ों रुपए की लूट व एक दर्जन से अधिक हत्या के प्रकरण दर्ज हैं।