Udaipur Murder https://jaivardhannews.com/kanheyalal-sahu-murder-in-udaipur/

उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या हत्या के बाद राजसमंद जिले के भीम में बदनोर चौराहे पर भीड़ ने एक कांस्टेबल संदीप चौधरी पर तलवार से हमला कर दिया, जिसे तत्काल गंभीर हालत में ब्यावर ले गए, जहां से अजमेर रेफर कर दिया। घटना के बाद एडीजी रंगा श्रीनिवासन, कलक्टर नीलाभ सक्सेना व एसपी सुधीर चौधरी के साथ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया, जबकि देर रात तक 300 लोगों को नामजद करते हुए पुलिस ने 50 आरोपियो को हिरासत में ले लिया। बताया कि भीड़ मस्जिद की तरफ आगे बढ़ रही थी, जिन्हें समझाइश करते हुए पुलिस जवान रोकना चाह रहा था, तो उग्र भीड़ ने तलवार से हमला कर दिया।

तलवार व पेट्रोल की बोतलें लेकर पहुंची भीड़

कन्हैया हत्याकाण्ड के विरोध में भीम में सुबह लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। उसके बाद उग्र भीड़ बदनोर चौराहे से से मस्जिद मार्ग की ओर जा रहे थे। इस युवा टोली में तीन सौ से ज्यादा लोग शामिल थे। कथित तौर पर युवाओं के हाथ में देशी कट्टा, पिस्टल, तलवार, लाठियां व पेट्रोल से भरी बोतलें भी थी। भीड़ के मस्जिद की तरफ आगे बढऩे से किसी बड़ी अनहोनी की आशंका पर सीआई गजेंद्रसिंह के साथ पुलिसकर्मी भीड़ को रोकने के लिए समझाइश कर रहे थे। तभी समझाइश के दौरान कांस्टेबल संदीप चौधरी पर कुछ युवकों ने मिलकर तलवार से हमला कर दिया। गले में गहरा घाव होने व खून ज्यादा बहने पर ब्यावर से अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया।

Udaipur Live Murder 7 : कन्हैया की गर्दन व सिर पर किए 27 वार, 98% कट गया था गला

पुलिस ने किए हवाई फायर

भीड़ के उग्र होने व कांस्टेबल पर तलवार से हमला होने के बाद पुलिस ने अलग अलग राउंड में हवाई फायर किए और लाठियां जमीन पर फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ा गया। कतिपय लोग तलवार व लाठियों से हमला करने लगे तो पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद भीड़ तितर बितर हो गई। साथ ही पुलिस ने भीम कस्बे के मुख्य बाजार स्थित मस्जिद को भी घेरते हुए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया। साथ ही भीम कस्बे में कफ्र्यू लगा दिया गया।

Udaipur Live Murder 01 : तालिबानी तरीके से मर्डर, पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद, दोनों दरिंदे गिरफ्तार

एडीजी, कलक्टर- एसपी ने ली बैठक

एडीजी रंगा श्रीवानिवासन, कलक्टर नीलाभ सक्सेना व एसपी सुधीर चौधरी ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद उपखंड कार्यालय में सभी कार्मिक, अधिकारियों की विशेष बैठक ली। बैठक में सभी सरकारी कार्मिकों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी गांव- ढाणी या कस्बे में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दें या कहीं भनक भी लगे तो तत्काल प्रशासन व पुलिस को सूचित करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें। साथ ही शहर के प्रबुद्धजनों को बुलाकर भी कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया।