Karani Sena : श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपालसिंह मकराना व राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिवसिंह शेखावत में मारपीट व फायरिंग के मामले को लेकर राजीनाम हो गया। दोनों ने वीडियो जारी कर कहा कि उन दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं है। यह उनका परिवार का मामला है वो आपस में सुलझा देगें। साथ ही शिवसिंह ने महिपाल से मारपीट की घटना को लेकर माफी भी मांगी। महिपाल ने भी कहा कि उनके बीच आगे भी कोई विवाद नहीं रहेगा। Rajput Karani Sena
Mahipal Singh Makrana ने वीडियाे में कहा कि शुक्रवार की घटना को लेकर समाज के बड़े लोगों के साथ बैठक हुई। उसके बाद हमने तय किया कि समाज के युवा ही आपस में लड़ेंगे तो राजपूत समाज पर प्रभाव पड़े्गा व कमजोर होगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी लोगों की समझाइश के बाद मेरे समाज के युवाओं से कह रहा हूं कि वरिष्ठ जन चाहते की हम आपस में लड़े नही व किसी भी तरह का बेर न रखे। मैं महिपाल सिंह बोल रहा हूं कि मेरा व शिव सिंह शेखावत का कोई झगड़ा नहीं है। हमारा जो भी मतभेद था वो खत्म हो गया। साथ ही भविष्य में भी हमारे बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं होगा।
Shiv Singh Shekhawat ने भी वीडियो जारी कर कहा कि शुक्रवार को जाे भी घटना घटित हुई व आपसी गलतफहमी की वजह से हो गई थी। ऐसे में यह हमारे परिवार का मामला है इसलिए इसे हम आपस में बैठकर सुलझा लेंगें। उन्होंने कहा कि अब हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है। साथ ही जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं महिपालसिंह से माफी मांगता हूं। Rajput Samaj News
Rajasthan News : ये था पूरा मामला
Rajasthan News : जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और श्री राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना के बीच शुक्रवार रात को किसी बात को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई। फिर दोनों पक्षों ने एक दूसरे से मारपीट के साथ ही फायर करने के आरोप लगाए थे। घटना स्थल से पुलिस को फायर करने के प्रमाण मिले थे। मारपीट में महिपाल सिंह मकराना घायल हो गए, जिन्हें एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। मारपीट व फायर के मामले में शिव सिंह शेखावत ने बताया था कि चार लोग मेरे कार्यालय में घुसे। एक बदमाश ने मुझ पर फायर कर दिया। गोली मेरे पास से निकल गई। इससे मुझे कुछ नहीं हुआ। इस दौरान मेरे गनमैन ने बदमाश को कंट्रोल किया। उसे नीचे गिरा दिया। फायरिंग करने वाले से मैंने जब रिवाॅल्वर छीनी तो वह सॉरी बोलने लगा। मेरा गनमैन फायर करने वाला था, लेकिन मैंने उसे रोक लिया।