राजसमंद के संस्थापक महाराणा राजसिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर नगरपरिषद सभापति अशोक टांक की अध्यक्षता व राजसमंद विधायक दीप्ति महेश्वरी के मुख्य आतिथ्य और मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, समिति संरक्षक महेंद्र कोठारी, अशोक रांका, पवन पोखरना, गणेश पालीवाल की उपस्थिति में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष डा राकेश तैलंग और संयोजक सतीश आचार्य ने बताया कि पूर्व संध्या पर पन्ना धाय के बलिदान को जीवंत नाटक के रूप में जयपुर से आए दीपक भारद्वाज के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया जिसे जनता ने खूब सराहा। आरंभ में अतिथियों और कवियों का मेवाड़ी पगड़ी और उपरना द्वारा समिति सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।
कवि सम्मेलन की शुरुआत पुष्पेंद्र पुष्प की सरस्वती वंदना से हुए। प्रथम कवि के रूप में गौरव पालीवाल ने प्रभु श्री नाथ जी के सुंदर छंद सुनाकर भाव विभोर कर दिया। गंगरार के कवि सोहन चौधरी ने पन्ना और मेवाड़ भूमि का बखान कर करते हुए देशभक्ति कर वातावरण बना दिया। इसी तरह कवियों ने हास्य एवं व्यंग की पेरोड़िया प्रस्तुत की तो श्रद्धालु लोटपोट हो गए। उसके बाद भी कविगणों ने एक से बढ़कर एक रोचक काव्य पाठ किए।