Jaivardhan News

केलवा : शादी समारोह में खूनी संघर्ष : शराब के नशे में हुई कहासुनी, दो पक्षों में हुआ लठ और चाकू से संघर्ष

01 20 https://jaivardhannews.com/kelwa-bloody-conflict-in-marriage-ceremony-argument-due-to-alcohol-intoxication-struggle-between-two-sides-with-stick-and-knife/

केलवा में एक शादी समारोह मातम समारोह में बदल गया। हुआ यूं की शादी में कई मेहमान आए और यहां पर शराब के नशे में एक दूसरे से कहासूनी होने पर दो गुटो में खूनी संघर्ष हो गया। केलवा के रेगर मोहल्ला में बीती रात दो गुटों में आपसी मनमुटाव के कारण विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने चाकू और लाठी से हमला कर दिया, जिसमें 6 लोग घायल हो गया। घायलों ने केलवा अस्पताल में इलाज के बाद थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। दरअसल शादी समारोह में दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट ने दूसरे गुट पर चाकू और लाठी से हमला कर 6 लोगों को घायल कर दिया।

हेड कांस्टेबल उदयलाल खटीक ने बताया कि केलवा में रेगर मोहल्ला निवासी राजकुमार पुत्र किशनलाल रेगर, भगवानलाल पुत्र बंशीलाल रेगर, गोपाल पुत्र पारस रेगर, पारस पुत्र भेरा रेगर, शारदा पुत्र पारस रेगर व भीमराज पुत्र मोहन रेगर चाकूबाजी में घायल हो गए, जिनकों केलवा अस्पताल ले जाया गया। घायलों को गहरी चोट नहीं होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

केलवा निवासी कमलेश पुत्र नारायणलाल रेगर ने रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई शांतिलाल पुत्र नारायणलाल रेगर की बारात देवगढ़ के कामलीघाट गई थी। केलवा के ही रोहित पुत्र दिनेश रेगर व अन्य साथी भी बारात में आए। वहां शराब के नशे में बर्तन फेंक दिए और पानी की टंकियों में कोयला डाल दिया। इस पर समाज के लोगों के साथ उनकी कहासुनी भी हुई। शुक्रवार रात को वह मोहल्ले में खड़ा था। इस दौरान रोहित रेगर पुत्र दिनेश रेगर, दिनेश रेगर, मीठा पुत्र हेमा रेगर और धर्मेश पुत्र दिनेश रेगर आए और गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे। झगड़े में बीच-बचाव करने आए 6 लोगों को उन्होंने चाकू और लाठी से हमला कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से देवीलाल पुत्र हेमा रेगर ने थाने में रिपोर्ट देकर पहले पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Exit mobile version