Jaivardhan News

#Rajsamand 3 संदिग्ध युवकों को पुलिस ने पकड़ा तो निकले शातिर चोर, पिस्टल-कार- बाइक जब्त

WhatsApp Image 2024 02 12 at 2.04.54 PM 1 https://jaivardhannews.com/khamnor-police-arrested-three-miscreants-with-illegal-pistol-and-cartridges/

संदिग्ध गतिविधि को लेकर पुलिस द्वारा वाहनों की सघन तलाशी की जा रही थी, तभी बुलट पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर ठिठक गए। बुलट छोड़कर भागने लगे, मगर तभी पुलिस ने पीछा कर पकड़कर पूछताछ की तो शातिर चोर निकले। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में पुलिस के चल रहे विशेष अभियान के तहत खमनोर थाना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास से एक पिस्टल, कारतूस, एक बाइक, केम्पर गाड़ी व कार बरामद की गई।

खमनोर थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि तीनों बदमाशों के खमनोर थाना इलाके में होने की सूचना मिली थी, जिस पर गजपुर रास्ते में नाकाबंदी लगा दी गई। नाकाबंदी के दौरान वाहनों की तलाशी ली जा रही थी, तभी सांया खेड़ा की तरफ से तीन बदमाश बुलेट पर आते दिखाई दिए, पुलिस जाप्ते को देख बदमाशों ने बुलेट मोड़ ली व भागने लगे। संदेह होने पर पीछा किया व तीनों बदमाश विक्रम रेबारी पिता किशनलाल रेबारी निवासी बणजारी (कालिंजर), पारस जैन पिता राजेन्द्र कुमार निवासी मटियाला उत्तमनगर (दिल्ली), जितेन्द्रसिंह पिता मनोहरसिंह निवासी गंगागुड़ा (कोयल) को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर एक पिस्टल व कारतूस मिला जिस पर उन्हें दबोच लिया गया। इस पूरी कार्रवाई को नाथद्वारा डीवाईएसपी दिनेश सुखवाल के सुपरविजन में की गई है।

चोरी कि फिराक में थे बदमाश

थानाधिकारी भवानीशंकर ने बताया कि बदमाश विक्रम रेबारी के बडे भाई जगदीश रेबारी ने पारस जैन, विक्रम और जितेन्द्र को फोरव्हिलर वाहन चोरी करके लाने का कहा और एक पिस्टल दी जिस पर तीनो बदमाश पिछले कुछ दिनो से खमनोर, केलवाडा तथा नाथद्वारा में ईधर उधर घूम रहे थे और फोरव्हिलर वाहन चोरी करने की फिराक में थे। बदमाश पारस जैन कुछ दिनो पहले ही दिल्ली से नाथद्वारा आया और नाथद्वारा में ही एक होटल पर रुका हुआ था, जहां पर तीनो बदमाश अक्सर मिलते रहते थे और वाहनो की चोरी करने के लिए चित्तौड़गढ, गंगरार, जोगणिया माताजी, मावली, फतहनगर, कपासन व उदयुपर में सविना तथा जयपुर आदि जगहो पर भी गये थे और जयपुर में मौका देखकर एक मारूती कार को चोरी कर सांयो का खेडा लेकर आये ओर उदयपुर के सविना से भी एक बोलेरो केम्पर कार को चोरी करके लेकर आये। बदमाश विक्रम रेबारी अपनी बुलेट से अन्य साथियाें के साथ घुमता रहता है व सुनसान जगहो पर पडे वाहनो को अन्य चाबियो से खोलने का मास्टरमाइण्ड है तथा चाबी से वाहन खुलने पर वाहन को वहा से ले जाकर एक बार अन्य सुनसान जगहो पर रख देता है। कुछ दिनो पहले तीनो अभियुक्तो को सांयो का खेडा व आसपास के गांवो में लोगो द्वारा चोरी की हुई मारूती कार में घुमते हुए भी देखा गया।

पुलिस पूछताछ में चार चोरी की वारदातें कबूली

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ पर आरोपियों ने चार चाेरी की वारदातें करना कबूल किया। तीन बदमाश यहां से बस में जयपुर गए और जयपुर के सिंधी कैम्पसे एक कार चुरा ले आए। इसी तरह कार लेकर उदयपुर गए, जहां सविना थाना सर्कल से केम्पर चुराकर ले आए। इसके अलावा चारभुजा थाना क्षेत्र में गोमती चौराहे के पास से बाइक व उदयपुर से स्कूटी चोरी की थी।

कार्रवाई में ये थी पुलिस

Exit mobile version