Jaivardhan News

Kidnapping case : बहन के पास सो रहे अपने ही भांजे का मामा ने कर लिया किडनैप, अपहरण की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Mama Kidneeping to Bhanja https://jaivardhannews.com/kidnapping-case-sister-son-brother-kidnepp/

Kidnapping case : मां के पास सो रहे 13 महीने के मासूम को उसी के मामा ने अपहरण कर लिया। रात करीब साढ़े 12 बजे गंगासागर कॉलोनी में स्थित एक मकान से आरोपी मासूम को उठाकर भाग गया। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें एक व्यक्ति बच्चे को गोद में लेकर भागता हुआ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। घटना जयपुर में खोह नागोरियान थाना इलाके की है। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे की खोज शुरू कर दी थी।

Rajasthan News today : जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में 13 महीने के मासूम बच्चे अभिनव के अपहरण की घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया था। रात के अंधेरे में, एक अज्ञात व्यक्ति बच्चे को गोद में उठाकर फरार हो गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए थे। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था कि एक व्यक्ति बच्चे को गोद में लेकर भाग रहा है। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और महज 9 घंटे के भीतर ही इस मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने सांगानेर थाना इलाके के कुंदन नगर से आरोपी चेतन शर्मा और उसके दोस्त गौरव चौधरी को गिरफ्तार किया। बच्चे को भी गौरव चौधरी के घर से बंधक बनाकर रखा हुआ पाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी चेतन शर्मा बच्चे की मां के चाचा का लड़का है, यानी दूर के रिश्ते में अभिनव का मामा लगता है। चेतन शर्मा को यह जानकारी थी कि बच्चे के पिता के पास काफी पैसा है और उसने करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने की योजना बनाई थी।

Mama Kidneping Bhanja : बहन के बच्चे को उठा ले गया मामा

Mama Kidneping Bhanja : जयपुर में 13 महीने के मासूम अभिनव के अपहरण का मामला बेहद चौंकाने वाला है। डीसीपी वेस्ट तेजस्वनी गौतम ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी चेतन शर्मा और उसके दोस्त गौरव चौधरी ने बच्चे का अपहरण फिरौती के लिए किया था। उन्होंने इस अपराध की योजना 1 दिसंबर को ही बना ली थी। अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए दोनों आरोपी रविवार की रात अभिनव के नाना राजेंद्र शर्मा के घर पहुंचे। उन्होंने घर से थोड़ी दूरी पर अपनी बाइक खड़ी की और अंधेरे का फायदा उठाते हुए घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गए। घर में सो रहे मासूम अभिनव को गोद में उठाकर वे फरार हो गए और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। जब तक अभिनव के माता-पिता दरवाजा खटखटाते रहे, तब तक आरोपी बच्चे को लेकर अपने दोस्त गौरव चौधरी के कुंदन नगर स्थित किराए के मकान पर पहुंच चुके थे। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें आरोपी बच्चे को गोद में लेकर भागता हुआ साफ दिखाई दिया। इस आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। Sister Son Kidneped Brother

ये भी पढ़ें : Rajasthan New Pariyojana : पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना का कल शिलान्यास करेंगें पीएम मोदी, जानिए क्या है ये योजना

Crime News Rajasthan : करोडों की फिरौती मांगने के लिए कर दिया किडनैप

Crime News Rajasthan : अपहरण की घटना के बाद बच्चे के नाना राजेंद्र शर्मा ने खोह नागोरियान थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी चेतन शर्मा और गौरव चौधरी बेकरी की दुकानों पर सामान सप्लाई का काम करते थे। बच्चे को बंधक बनाने के बाद चेतन शर्मा अपने रोजमर्रा के काम पर निकल गया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बच्चा कुंदन नगर में है। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे को गौरव चौधरी के पास से बरामद किया। पुलिस पूछताछ में चेतन शर्मा ने बताया कि अभिनव के पिता विदेश में नौकरी करते हैं और पिछले 2-3 महीनों से भारत से बाहर हैं। चेतन को लगता था कि उसकी चचेरी बहन बहुत अमीर है, इसलिए उसने अपने दोस्त गौरव चौधरी के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण करने की योजना बनाई थी। उनका मकसद बच्चे को बंधक बनाकर उसके परिवार से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगना था।

Author

Exit mobile version