Jaivardhan News

Knife attack : बंद दुकान नहीं खोलने की बात पर घोंप दिया चाकू, गंभीर हालत में ले गए अस्पताल

Knife attack https://jaivardhannews.com/knife-attack-kirana-shop-keeper-in-udaipur/

Knife attack : रात को दुकान बंद करने के बाद वापस नहीं खोलने की बात को लेकर कुछ बदमाशों ने दुकानदार के भाई पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। यह घटना उदयपुर जिले में भूपालपुरा थाना क्षेत्र में आयड़ इलाके में एक किराना दुकान की है, जहां पर बदमाश दुकान पर सामान लेने पहुंचे, तो दुकान बंद मिली। दुकान के मालिक का भाई, जो दुकान के पास बैठा था, जिसे दुकान खोलने के लिए कहा, मगर उसने दुकान खोलने से मना कर दिया। इस पर आरोपी उसे डराते धमकाते हुए चले गए। फिर कुछ देर बाद वापस आए और चाकू से हमला करने के बाद भाग गए। खुलेआम इस तरह की घटना से आमजन में पुलिस के प्रति आक्रोश है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।

Bhupalpura Police : पुलिस के अनुसार उदयपुर के आयड़ निवासी दुकानदार मोहम्मद अयूब के भाई नुरूल इस्लाम पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घायल नुरूल इस्लाम को तुरंत सरकारी एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। भूपालपुरा थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। बताया गया कि घायल युवक नुरूल इस्लाम को चाकू से गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि, चोटों की विशेष जानकारी जैसे कि कितने गहरे या कितने स्थानों पर चोट लगी है, उपलब्ध नहीं है। आमतौर पर ऐसे मामलों में चाकू से लगने वाली चोटें त्वचा, मांसपेशियों और कभी-कभी आंतरिक अंगों को भी प्रभावित कर सकती हैं। नुरूल इस्लाम को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है, लेकिन चोटों की गंभीरता का पूरा आकलन चिकित्सकीय जांच के बाद ही किया जा सकता है।

Udaipur Police : पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

Udaipur Police : पुलिस को भूपालपुरा थाना क्षेत्र में हुई चाकू मारने की घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इन फुटेज में बदमाशों का हुलिया कैद हुआ है, जिससे उनकी पहचान में मदद मिल सकती है। पुलिस ने बताया कि वे इन फुटेज की जांच कर रहे हैं और बदमाशों के स्थानीय कनेक्शन को खंगालने का प्रयास कर रहे हैं

Crime News : घायल का एमबी चिकित्सालय में इलाज

Crime News : घायल युवक, नुरूल इस्लाम, को चाकू लगने के बाद तुरंत सरकारी एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, और वह खतरे से बाहर है। फिलहाल पीड़ित का उपचार जारी है। Rajasthan Police

Author

Exit mobile version