young men https://jaivardhannews.com/knife-stabbed-in-the-demand-of-2-thousand-rupees-at-rajsamand/

राजसमंद शहर में मुखर्जी चौराहा कांकरोली में उधार के 2 हजार रुपए जल्दी नहीं लौटाने पर आक्रोशित एक युवक ने साथी युवक के चाकू घोंप दिया। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए, जबकि गंभीर घायल युवक को आरके जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। फिलहाल युवक कालीवास स्थित अनन्ता हॉस्पीटल में उपचाररत है।

कांकरोली थाना प्रभारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि गुडली कांकरोली निवासी भवानी उर्फ मोहनलाल भील (18) गुरुवार दोपहर मुखर्जी चौराहे पर पहुंचा, जहां गुडली निवासी भयु उर्फ नरेश पंवार ने उधार दिए दो हजार रुपए लौटाने के लिए तकाजा किया। लंबे समय से उधारी का पैसा नहीं लौटाने पर नरेश पंवार आवेाश् में आ गया और भवानी उर्फ मोहनलाल से मारपीट शुरू कर दी। रंजिश के चलते मारपीट के दौरान नरेश पंवार ने भवानी पर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव के प्रयास किए, तभी भवानी के कंधे व हाथ पर गंभीर घाव हो गए। सूचना पर कांकरोली थाने से पुलिस मौके पर पहुंचे और घायल को आरके जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया गया। घायल के शरीर पर मारपीट व चाकूबाजी की घटना में गंभीर चोटे आने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। बताया कि भवानी कालीवास स्थित अनन्ता हॉस्पीटल में भर्ती है, जहां उसका उपचार चल रहा है। इधर घटना के बाद हमलावर नरेश पंवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कुछ संभावित स्थलों पर दबिश भी दी, मगर अभी तक आरोपी नरेश पंवार के बारे में पता नहीं चल पाया है।

हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज

घटना के बाद पीडि़त अस्पताल पहुंच गया। फिर पीडि़त भवानी भील की रिपोर्ट पर कांकरोली थाना पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा नरेश की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया, जो लगातार संभावित स्थलों पर लगातार दबिश दे रही है।