Jaivardhan News

Kota Suicide : कोचिंग छात्र का सुसाइड नोट- ‘पापा मुझसे जेईई नहीं होगा, आपसे बोलने की हिम्मत नहीं है’

kota student Suicide https://jaivardhannews.com/kota-suicide-study-pressure-on-coaching-student/

पढ़ाई में टॉपर बनने के सपने और छात्रों की रूचि को देखे व परखे बिना ही अभिभावकों द्वारा करियर चुनने के प्रतिस्पर्द्धी दबाव में बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं। लेकिन न तो अभिभावक अपने बच्चों को करियर को लेकर स्वतंत्र कर पा रहे हैं और न ही अभिभावकों के सपने को पूरा न करने के दबाव में छात्रों के सुसाइड करने का सिलसिला कम हो रहा है।

राजस्थान के कोटा में 8 मार्च को फिर एक कोचिंग छात्र ने जान दे दी। विज्ञान नगर में जेईई की कोचिंग कर रहे 16 वर्षीय छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक अभिषेक बिहार के भागलपुर का निवासी था। मार्च 2023 में कोटा आया और विज्ञान नगर में पीजी में रह रहा था। 12वीं की पढ़ाई के साथ जेईई की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार सुबह 8 बजे पीजी में लोगों को कमरे से बदबू आई, तो पुलिस को बुलाया। अभिषेक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है।

Student Suicide : क्लास में जाता था, लेकिन दो पेपर नहीं दिए

डीएसपी के अनुसार कोचिंग से पता चला कि अभिषेक क्लास में तो हमेशा जाता था, लेकिन दो पेपर में अनुपस्थित रहा था। उसने ये पेपर नहीं दिए थे। अभिषेक दो भाइयों में बड़ा था। पिता प्रदीप मंडल पश्चिम बंगाल में व्यवसाय करते हैं। पिता के कोटा आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Coaching Student : एक माह पहले ही पीजी में हुआ था शिफ्ट

बताया गया कि छात्र अभिषेक को गुरुवार शाम करीब 5 बजे देखा गया था। पीजी में एक महीने पहले ही शिफ्ट हुआ था। इस एक महीने में उसके परिवार से कोई नहीं आया। कुछ दिन पहले अभिषेक से उसकी पढ़ाई को लेकर बात की थी। तब उसने पढ़ाई अच्छी चलने की बात बताई थी। इसके अलावा वह ज्यादा किसी से बातचीत भी नहीं करता था।

Kota Suicide News : एक वर्ष में 5 छात्र कर चुके सुसाइड

Exit mobile version