Jaivardhan News

Land dispute : देव डूंगरी में शमशान की भूमि को लेकर विवाद मामला : सालवी और रावत समाज अब आमने-सामने

Land dispute https://jaivardhannews.com/land-dispute-cremation-ground-in-dev-dungri/

Land dispute : जिले की कुशलपुरा पंचायत के देव डूंगरी गांव में शमशान की भूमि को लेकर हुए विवाद के बाद अब सालवी और रावत समाज आमने-सामने है। इस प्रकरण में दोनों ही समाज के लोगों ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा को ज्ञापन सौंपा। अखिल सालवी महासभा एवं विकास संस्थान मियाला के बैनर तले समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और पुलिस में दर्ज एससी-एसटी के प्रकरण में आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही के साथ ही गांव में एक अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की है। जबकि रावत समाज के लोग पूरे प्रकरण को जानकारी के अभाव में हुआ विवाद बता रहे हैं।

Rajsamand news today : सालवी समाज महासभा के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश नागर ने बताया कि जिला कलक्टर के माध्यम से गांव में शमशान की भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन उसमें शव दफनाने को लेकर रोका गया था। हांलाकि प्रशासन की मौजूदगी में शव दफनाया गया। इस घटनाक्रम को लेकर भीम थाने में दर्ज 22 नामजद लोगों के खिलाफ अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। गांव में अब गवाहों को डराया धमकाया जा रहा है। कार्रवाई करने और गांव में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग को लेकर सालवी समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, सरपंच राकेश कुमार, अखिल भारतीय भीम सेना जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र रेगर, दलित मंच जिला संयोजक सोहनलाल भाटी, दलित एवं आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष परसराम पोरवाड़, अखिल भारतीय भीम सेना जिला उपाध्यक्ष अर्जुन पटवाल, नारायण पडियार, अखिल भारतीय भीम सेना महिला ब्लॉक अध्यक्ष रेखा जटिया, एडवोकेट रोशनलाल सोनगरा, ईश्वर पहाडिया, युवामंच अध्यक्ष दुर्गेश सालवी, अशोक दोदावत, विरम सालवी, पदमाराम कोरवाडिय़ा, केशाराम महाराज, खीमाराम महाराज, जगदीश शिवपुर, धनराज चणियां सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन मौजूद थे। वहीं प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर एएसपी महेन्द्र पारीक, रजत विश्नोई, डीएसपी विवेकसिंह राव, ज्ञानेन्द्रसिंह राठौड़, कांकरोली सीआई हनवंतसिंह सोढा, राजनगर सीआई योगेश चौहान, महिला थानाधिकारी संगीता बंजारा सहित राजसमंद कलेक्ट्रेट पर पुलिस का भारी जाब्ता रहा तैनात रहा। Salvi & Rawat Samaj Land Dispute

ये भी पढ़ें : Shiv MLA Ravindra Singh Bhati : जैसलमेर में FIR के बाद उदयपुर में मिली भाटी को जमानत

Devdungri Land Dispute : रावत समाज ने भी सौंपा ज्ञापन

Devdungri Land Dispute : उधर, रावत समाज के लोगों ने भी जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि यह विवाद जानकारी के अभाव में हुआ था। सरपंच और प्रशासन द्वारा शमशान के लिए जमीन आवंटित करने की जानकारी गांव में नहीं दी गई थी। शव दफनाते समय जब महिलाओं और पुरुषों ने आपत्ति जताई तो उनके साथ अभद्रता की गई थी। लेकिन अब 22 नामजद और करीब 100 अन्य लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस प्रकरण की रावत समाज ने भी निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। Villagers Protest in rajsamand

Exit mobile version