Leopard Rescue https://jaivardhannews.com/leopard-5-cages-installed-to-catch-it/

Leopard : राजसमंद जिले में आदमखोर तेंदुए के लगातार हमलों के बाद वन विभाग ने सतर्कता बरती है। दो ग्राम पंचायतों में तेंदुए को पकड़ने के लिए पांच पिंजरे लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, तीन विशेषज्ञ टीमों को क्षेत्र में तैनात किया गया है ताकि तेंदुए को बेहोश कर पकड़ा जा सके। वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इन उपायों से तेंदुए को पकड़ने में मदद मिलेगी और ग्रामीणों की जान को खतरा कम होगा।

Rajsamand news today : उपवन संरक्षक सुदर्शन शर्मा ने बताया कि गत सोमवार को बकरियां चरा रही एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद तेंदुए की तलाश में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, लेकिन वह नहीं मिला। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने बोरज पंचायत में तीन और घटनास्थल के पास दो पिंजरे लगाए हैं। इसके अलावा, उदयपुर और जोधपुर से तीन विशेषज्ञ टीमें तेंदुए को बेहोश करने के लिए बुलाई गई हैं।

Operation to catch panther : बता दें कि अण्डेला रूपण माता जी की पहाड़ियों पर गत सोमवार को मोरवड़ के काना का तालाब भील बस्ती निवासी रूकमा बाई पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इससे पहले 30 जून को पुठोल निवासी रणसिंह मुंदावत भी तेंदुए के शिकार हो चुके हैं। इन घटनाओं के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण घरों से निकलने में डर रहे हैं। वन विभाग द्वारा पहले से ही चार पिंजरे लगाए जा चुके हैं, लेकिन तेंदुआ अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।