Leopard Attack in udaipur https://jaivardhannews.com/leopard-attack-hunted-girl-in-village/

Leopard Attack : उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में तेंदुए के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों में तीन लोगों को अपना शिकार बना चुके तेंदुए ने बीती रात एक और वारदात को अंजाम दिया है। एक मासूम बालिका को अपना निशाना बनाकर उसने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। दो दिन पहले ही इस क्षेत्र से दो तेंदुओं को पकड़ा गया था, जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी, लेकिन ताजा घटना ने एक बार फिर लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है।

Panther Attack in Udaipur : उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र के कुडाऊ गांव की भील बस्ती में बुधवार शाम करीब सात बजे एक लेपर्ड ने नाले के पास हाथ-पांव धो रही करीब पांच साल की मासूम सूरज पुत्री गमेर लाल गमेती पर हमला कर दिया। लेपर्ड ने बच्ची को दबोचकर जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों ने बच्ची को ढूंढने के लिए काफी प्रयास किए। अंततः जंगल के पास पहाड़ी इलाके में बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिला। लेपर्ड ने बच्ची के चेहरे और बांये हाथ को बुरी तरह नोच डाला था। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Udaipur News today : ग्रामीणों में फिर दहशत

Udaipur News today : गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह को घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। इसके बाद वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। उल्लेखनीय है कि गोगुंदा थाना क्षेत्र में पहले से ही लेपर्ड के हमलों से दहशत का माहौल था। छाली ग्राम पंचायत के उंडीथल, भेवड़िया और उमरिया में लेपर्ड ने तीन लोगों की जान ले ली थी। इस घटना के बाद चार जिलों की वन विभाग की रेस्क्यू टीमों और सेना की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया था और सोमवार रात को दो लेपर्डों को पकड़ा गया था। हालांकि, बीती रात की घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में दहशत फैला दी है और वन विभाग की टीमें अभी भी क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही हैं।

ये भी पढ़ें : Gold Price : सोना हुआ महंगा, 10 ग्राम 77,300 रुपये पार, चांदी में भी भारी उछाल

Leopard Hunted Girl : ग्रामीणों के सामने से शव उठा ले गया

Leopard Hunted Girl : सूरज के लापता होने की खबर सुनकर गांव वाले दहशत में आ गए। वे बच्ची को ढूंढते हुए जंगल की ओर दौड़े। करीब 500 मीटर दूर उन्हें बच्ची की कटी हुई हथेली मिली। थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर उन्हें बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिला। लेपर्ड ने बच्ची के चेहरे और बाएं हाथ को बुरी तरह नोच डाला था। जब ग्रामीण शव को उठाने के लिए आगे बढ़े तो झाड़ियों से एक लेपर्ड निकला और बच्ची के शव को अपने मुंह में दबाकर ले जाने लगा। ग्रामीणों ने जितना शोर मचाया, लेपर्ड उतना ही आक्रामक होता गया।

Leopard Attack in Gogunda : लेपर्ड हमले का सिलसिला नहीं थम रहा

Leopard Attack in Gogunda : गोगुंदा थाना क्षेत्र में लेपर्ड के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले छाली ग्राम पंचायत के उंडीथल, भेवड़िया और उमरिया में तीन लोगों की जान जा चुकी थी। 25 सितंबर की रात को हुई इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में दहशत फैला दी है। इस तरह लेपर्ड अब तक चार लोगों का शिकार कर चुका है।

Udaipur Gogunda news : एक दिन पहले ही मिला था पैंथर का मूवमेंट

Udaipur Gogunda news : गोगुंदा के बाघदड़ा में 24 सितंबर की रात लेपर्ड के पैरों के निशान मिले थे, जिससे साफ हो गया था कि इस क्षेत्र में एक और लेपर्ड मौजूद है। यह इलाका जहां दो लेपर्ड पहले ही पकड़े जा चुके थे, वहां से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था। इस जानकारी के बाद गोगुंदा, देवला और मावली रेंज के 15 कर्मचारियों को तुरंत सक्रिय कर दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद लेपर्ड बच्ची का शिकार करने में कामयाब रहा। इससे पहले भी इस क्षेत्र में सेना सहित चार जिलों की वन विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया था और दो लेपर्डों को पकड़ा गया था। वर्तमान में भी वन विभाग की चार टीमें इस क्षेत्र में तैनात हैं और तीन जगहों पर पिंजरे लगाए गए हैं।

Panther Attack in rajsamand : राजसमंद में भी पैंथर का हमला

Panther Attack in rajsamand : बीती रात बोरज खेड़ा में काम से लौट रहे श्रमिक पर पैंथर ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार भंवरलाल गायरी पिता पन्नालाल गायरी काम से घर लौट रहा था तभी अचानक रास्ते में पैंथर ने हमला कर दिया। हमले पर युवक के शोर मचाने पर पैंथर जंगल की तरफ भाग गया। उसके बाद घायल युवक को परिजनों ने तत्काल आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पैंथर के हमले से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।