Panther Attacked on woman https://jaivardhannews.com/leopard-attack-on-woman-in-rajsamand/

Lepard Attack : शहर- देहात के आबादी क्षेत्र में विचरण कर रहे पैंथर के लगातार मानव हमले काफी बढ़ गए हैं और इसके तहत सोमवार दोपहर में बीड़ में बकरियां चरा रही महिला का पैंथर ने शिकार कर लिया। घटना के बाद साथ में आई अन्य बच्ची की चीख व चिल्लाने पर ग्रामीण आए, तब तक पैंथर ने उसे मार डाला।

Rajsamand news today : राजसमंद उपवन संरक्षक सुदर्शन शर्मा ने बताया कि भील बस्ती, काना तालाब मोरवड़ निवासी रकमादेवी(35) पत्नी रामु गमेती पिपलांत्री पंचायत के अंडेला क्षेत्र में बकरियां चरा रही थी, तभी मार्बल लफरों से निकल कर आए पैंथर अचानक हमला कर दिया। महिला को घसीटकर झाड़ियों में ले गया। तभी उसके साथ बकरियां चराने में साथ बच्ची चीखी और भागते हुए ग्रामीणों व परिजनों को सूचना दी। इस पर बड़ी तादाद में ग्रामीण, मार्बल माइंस मालिक व श्रमिक पहुंच गए। बाद में सूचना पर राजसमंद से वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेते हुए घटना स्थल का मुआयना किया जा रहा है। वन विभाग के सतर्कता दल द्वारा ग्रामीणों व माइंस पर कार्य करने वाले लोगों को भी सतर्क व सावधान रहने के लिए नसीहत दी जा रही है। साथ ही वन विभाग द्वारा मौके पर पिंजरा रखवाने की भी तैयार शुरू कर दी गई है। बताया गया कि पैंथर उसे घसीटकर झाड़ियों में ले गया, जिससे महिला लहुलूहान होकर शव क्षत विक्षत हो गया, जबकि उसके कपड़े भी फट गए।

Panther Attack today in rajsamand : दो माह में तीसरी बड़ी घटना

Untitled 8 copy 1 https://jaivardhannews.com/leopard-attack-on-woman-in-rajsamand/

Panther Attack today in rajsamand : उल्लेखनीय है कि राजसमंद में पिछले दो माह की समयाविध में यह तीसरी बड़ी घटना हो गई। इससे पहले देलवाड़ा के पास एक महिला के बच्ची को उठा ले गया था, जबकि बोरज का खेड़ा में एक युवक का अपना निवाला बना लिया। उसके बाद भी बोरज, मुंडोल क्षेत्र में आए दिन पैंथर वाहन चालकों व पैदल राहगीरों पर हमला कर रहा है, जिसको लेकर बोरज सरपंच डिम्पल कंवर, वार्डपंच डूंगरसिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वन विभाग के उपवन संरक्षक से लेकर जिला कलक्टर तक को शिकायत कर दी, लेकिन पैंथर को पकड़ने के कोई प्रयास नहीं हुए।

Leapard Attack news rajsamand : पैंथर बन गया नरभक्षी

Leapard Attack news rajsamand : ग्रामीणों का कहना था कि पैंथर नरभक्षी हो चुका है, जो इंसानों पर हमले कर रहा है। इसी के तहत अब यह पैंथर ने दिनदहाड़े अड़गेला क्षेत्र में बकरियां चरा रही महिला पर हमला कर उसे मार डाला। घटना को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सुनसान व जंगली इलाकों में जाने को मना किया है साथ ही कहा कि सतर्क व सावधान रहे।

Panther attacked woman : पति की पहले ही हो चुकी है मौत

Untitled 9 copy https://jaivardhannews.com/leopard-attack-on-woman-in-rajsamand/

Panther attacked woman : विधवा रकमादेवी गमेती के पहले रामा गमेती की पांच वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परिवार में उसके तीन बेटे व दो बेटियां है। वह बकरियों का पालन कर घर गुजारा चला रही थी और उसके बेटे मजदूरी करते हैं।

दो माह पहले किया था युवक का शिकार

बोरज गांव के एक युवक का भी 18 जून 2024 को पैंथर शिकार कर दिया, जिसका क्षत विक्षत शव 23 जून शाम को बरामद हुआ। राजनगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, लेकिन अभी तक उस मामले में भी पैंथर का पता नहीं च पाया। इससे पहले देलवाड़ा कस्बे में भी मासूम बच्ची को पैंथर रात को उठा ले गया। इस तरह पैंथर के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे लोगों में डर व दहशत व्याप्त हो गया है।

पूरी खबर के लिए किल्क करें : लापता युवक का क्षत विक्षत शव मिला, ग्रामीण बोले- पैंथर ने किया शिकार

Panther Attack news rajsamand : पुठोल निवासी 43 वर्षीय रणसिंह मुंदावत पुत्र हमेरसिंह मोरवड़ व उमठी क्षेत्र में चलने वाले ट्रेलर पर खलासी का कार्य करता है। इसके तहत वह उमठी में ट्रेलर पर खलासी का काम कर 28 जून को रात करीब साढ़े दस से ग्यारह बजे पैदल अपने घर व गांव पुठोल लौट रहा था। उसी दौरान उमठी से पिपलांत्री मार्ग पर पृथ्वीराज चव्हाण चौराहे के पास पैंथर ने उस पर हमला कर दिया। उसे बुरी तरह से नोच डाला, तभी पीछे से एक ट्रेलर आया, जिसे देखकर पैंथर जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ। फिर ट्रेलर चालक व अन्य लोगों के चीखने चिल्लाने पर पैंथर वापस नहीं आया।

पूरी खबर के लिए किल्क करें : Panther Attack : राजसमंद में राह चलते व्यक्ति पर पैंथर का हमला

उदयपुर के कैलाशपुरी स्थित सरखुर्द की रहने वाली सुरेशी देवी पत्नी केसूलाल गमेती अपने बहन के घर गोड़वा गांव आई हुई थी। सुरेशी देवी अपने दोनों बेटे रोहित व नीतेश को भी साथ लेकर आई थी। 29 मई घटना की रात सोते समय 2 साल के नीतेश को पैंथर घर से उठाकर ले गया और मार डाला। बच्चे की मां सुरशी देवी इस घटना को अपनी आंखों से देखा। सुरेशी देवी कुछ समझ पाती उससे पहले पैंथर उसकी आंखों के सामने से घायब हो गया। जब सुरेशी देवी ने यह सब देख चिल्लाई तो घर के सारे परिजन उठ गए। उसके बाद परिजन व ग्रामीण नीतेश को ढूंढने गए मगर नीतेश की कोई खबर नहीं मिली। पुलिस व वन- विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर बच्चे की तलाश की। जिसके बाद सुबह करीब घर से 2 किलोमीटर की दूरी पर मासूम के कपड़े झाड़ियों में पड़े दिखाई दिए। वहां जाकर देखा तो मासूम नीतेश का सिर क्षत- विक्षत मिला।

पूरी खबर देखने के लिए इस लिंक पर किल्क करें : Leopard Attack : मां की गोद में सो रहे 2 साल के बेटे को उठा ले गया पैंथर, दो किमी. दूर केवल टुकड़े मिले