Jaivardhan News

कुंभलगढ़ अभ्यारण्य में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को पेड़ पर बैठा नजर आया पैंथर

01 5 https://jaivardhannews.com/leopard-were-seen-sitting-on-a-tree-by-tourists-during-jungle-safari-in-kumbhalgarh-sanctuary/

कुंभलगढ़ अभ्यारण्य में जंगल सफारी के दौरान एक पेड़ पर बैठा पैंथर नजर आया। पयर्टकों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। जब पर्यटक फोटो ले रहे थे तब वह गुर्राने लगा। मानसून के बाद अब फिर से जंगल में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है।

राजसमंद जिले कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में अक्टूबर माह से जंगल सफारी शुरू हो गई हैै। अभयारण्य में पर्यटकों को जंगली जानवर भी दिखने लगे हैं। सुबह 9 बजे सफारी लेकर गए चालक आजाद मोहम्मद को महुड़ी खेत के पास पैंथर पेड़ पर बैठा दिखा। करीब 10 मिनिट तक पैंथर पेड़ की शाखा पर टहलता रहा। वहीं पर्यटकों को देखकर गुर्राया। सफारी यूनियन के अध्यक्ष शाहिद सोनू ने बताया कि मानसून के तीन महीने तक इंतजार के बाद जंगल में एक बार फिर पर्यटकों की आवाजाही शुरू हुई है। कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में तेंदुए के अलावा भालू, चोसिंगा, सियार, सांभर के साथ ही अन्य वन्य जीव भी दिखाई देते हैं।

Exit mobile version