Jaivardhan News

LIC पेंशनर्स एसोसिएशन का आठवां द्विवार्षिक मंडल अधिवेशन संपन्न सिंयाल बने महासचिव

Yelllow and Blue Modern Geometric How To Design Youtube Thumbnail https://jaivardhannews.com/lic-pensioners-association-biennial-board/

Rajsamand news : ऑल इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन से जुड़े LIC पेंशनर्स एसोसिएशन, उदयपुर मंडल का आठवां द्विवार्षिक मंडल अधिवेशन शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय, परिसर उदयपुर में आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में आगामी दो वर्षों के लिए सर्वसम्मति से एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें मंडल अध्यक्ष- कामरेड आर.डी. मीना, मंडल उपाध्यक्ष- राकेश कुमार गुप्ता, मंडल महासचिव एम.एल.सियाल सहसचिव- कॉमरेड रवि चौधरी एवं कोषाध्यक्ष कामरेड देवराज खानगवाल ने पदभार ग्रहण किया।

LIC Penshners Association : ऑल इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन से जुड़े LIC पेंशनर्स एसोसिएशन, उदयपुर मंडल का आठवां द्विवार्षिक मंडल अधिवेशन शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय, परिसर उदयपुर में आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में मंडल की स्थानीय एवं बाह्य शाखाओं के सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं अधिकारियों के प्रतिनिधिगण ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अधिवेशन का उद्घाटन प्रातः 10:30 बजे ऑल इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन के महासचिव एवं मुख्य अतिथि कॉमरेड एम. कुन्नीकृष्णन द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ऐ. आई. आई. पी. ए. के उपाध्यक्ष कॉमरेड एम. एल. सेतिया भी उपस्थित रहे। अधिवेशन में संगठन के मंडल महासचिव ने विगत दो वर्ष की गतिविधियों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही, कोषाध्यक्ष ने संगठन का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उपस्थित सदस्यों ने इन दोनों प्रतिवेदनों पर विस्तृत चर्चा की और सर्वसम्मति से उन्हें स्वीकार किया।

LIC Association Meeting news : अधिवेशन में केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए, पेंशनर्स द्वारा मेडिक्लेम में और अधिक बीमारियों को सम्मिलित करने, नई पेंशन योजना रद्द कर पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू करने, वेतन वृद्धि के साथ पेंशन अद्यतन करने आदि मांगों को स्वीकार करने हेतु सरकार एवं प्रबंधन पर दबाव बनाने की रणनीति तैयार की गई।

Exit mobile version